मानसिक दिव्यांगों को गर्मी से राहत की करें लगातार मॉनिटरिंग : रविन्द्र इन्द्राज सिंह

Date:

  • आशा होम्स में समर एक्शन प्लान को लेकर की समीक्षा बैठक

नई दिल्ली । 29 अप्रैल 25 । समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने मंगलवार को मानसिक दिव्यांगों के लिए बने दिल्ली के सभी आशा होम्स में समर एक्शन प्लान के तहत गर्मी से बचाव, भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं और बुनियादी सुविधाओं के किये गये इंतजामों पर समाज कल्याण और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
रविन्द्र इन्द्राज ने रोहिणी, नरेला, हरि नगर और तिमारपुर में बने होम्स में रह रहे मानसिक दिव्यांगों के लिए एसी, डेजर्ट कूलर, रूम कूलर, पँखों की उपलब्धता, ठंडे और शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर और आरओ की स्थिति जानी। साथ ही टॉयलेट्स और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
रविन्द्र इन्द्राज ने कहा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के स्पष्ट आदेश हैं की आशा होम्स में सुविधाओं में कोई लापरवाही न हो। उनके गर्मी से बचाव, भोजन व्यवस्था, बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करें।
समाज कल्याण मंत्री ने दिव्यांगों को हीट एक्सपोजर से बचाने के लिए सभी आवश्यक इंतजामों के निर्देश दिए। तेज धूप से बचाने के साथ उन्होंने गर्मियों के हिसाब से भोजन में फ्रेश सलाद, दही, लेमन वाटर शामिल करने की बात कही। अधिकारियों ने गर्मी से राहत के लिए बिल्डिंग मेंटेनेंस, शेड निर्माण और वाटर स्प्रिंगक्लिंग की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कैनिस वेलफेयर पेट क्लब (CWPC) ने विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2025 का भव्य आयोजन किया।

विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2025: पशु चिकित्सा उत्कृष्टता...

पाकिस्तान ने बेतुके बहाने बनाकर भारतीय फिल्मों पर रोक लगाई

नई दिल्ली 29 अप्रैल 2025: 22 अप्रैल को पहलगाम में...

सुंदर पिचाई को 2024 में ₹91.42 करोड़ तनख्वाह मिली

नई दिल्ली 29 अप्रैल 2025: दुनिया की सबसे बड़ी टेक...