- खेला गया आर्चरी एन.टी.पी.सी.नेशनल रैकिंग टूर्नामेंट का फाइनल मैच
- वी के सक्सेना, वीरेन्द्र सचदेवा एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने खिलाड़ियों का बढाया हौसला
- आर्चरी ट्रेनिंग को मिलेगी जल्द ही एक और जगह उपराज्यपाल ने किया ऐलान
नई दिल्ली,। 27 अप्रैल 25 । यमुना स्पोर्ट्स क्लब में आज आर्चरी एन.टी.पी.सी.नेशनल रैकिंग टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि आज हुए फाइनल मुकाबले में एक करोड़ रुपये का कैश प्राइज बच्चों को दिया गया और साथ ही ढ़ाई करोड़ रुपये के समान एनटीपीसी की तरफ से आर्चर को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में एक और आर्चरी का ऐसा ही स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा जिससे बच्चों को अपने प्रैक्टिस में और भी सुविधा मिल सके। हमें उम्मीद है कि आने वाले ओलंपिक में 2028 में मेडल जरूर जीत के आएंगे।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान के अंदर खेलों के अंदर क्रांतिकारी बदलाव आया। है खेलो इंडिया हो या फिर फिट इंडिया हो या जोनल स्तर पर कार्यक्रम हो, कंप्टीशन को ज्यादा बढ़ावा देने का काम किया गया है और साथ ही भारत के बजट में भी खेलों को लेकर कई गुना की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ियों को सुविधा दी जा रही हैं और साथ ही खेलने का सामान दिया जा रहा है। पहले जो बच्चे खिलाड़ी होते थे वह पोडियम पर आते थे तब सरकार मदद के लिए आई थी लेकिन अब स्थिति बदल गई है ग्रास रूट लेवल पर ही खिलाड़ियों को ढूंढ कर उनको ग्रूम किया जा रहा है।