नई दिल्ली । 27 अप्रैल 25 । पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मधु विहार में कैंडल मार्च, राष्ट्रीय एकता और शांति का संदेश दिया गया ।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा 28 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में आज मधु विहार बस स्टैंड से छठ घाट तक एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मधु विहार वार्ड सहित आसपास के क्षेत्रों के संभ्रांत नागरिकों, व्यापारिक संगठनों, विभिन्न आरडब्ल्यूए (RWA) और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने जलती मोमबत्तियों और तख्तियों के साथ मधु विहार, भरत विहार रोड, राजापुरी, डी-ब्लॉक, सोलंकी मार्केट, सीसी-वन, ए-वन, बी-वन मार्गों से होते हुए छठ घाट तक मार्च निकाला। पूरे मार्ग में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाकर आतंकवाद की कठोर निंदा की गई।
छठ घाट पर एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन तथा आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा “यह आतंकवादी हमला पाकिस्तान के नापाक इरादों का परिचायक है। हमारा देश विभिन्न धर्मों, जातियों और समुदायों का सुंदर संगम है। हम सब सबसे पहले भारतीय हैं। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक इसका समूल नाश नहीं हो जाता।”
सभा में सतीश प्रधान, सरदार प्रेम प्रभाकर, गणेश शर्मा, साहब आलम, हरिश्चंद्र राय, आरके शर्मा, तनवीर अंजुम, अन्नपूर्णा राणा, हरीराज चौहान, अनुज चौधरी, आर डी अग्रवाल, हाजी अब्दुल,शमशाद, इरफान, गुलजार, सलमान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय एकता और शांति का संकल्प:
मार्च और सभा के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि भारत की विविधता ही उसकी असली ताकत है। देश के विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग मिल-जुलकर शांति, भाईचारे और एकता के साथ एक मजबूत भारत के निर्माण के लिए कटिबद्ध हैं। आतंकवाद जैसी विभाजनकारी शक्तियां हमारे आपसी सौहार्द को तोड़ने में कभी सफल नहीं होंगी। हम सब मिलकर एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे।