- पहलगाम के राक्षसों को मिलेगी कठोरतम सजा
नई दिल्ली | 25 अप्रैल 2025 । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित इंद्रपुरी की जे.जे. कॉलोनी के सामुदायिक भवन में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान की जिला स्तरीय विचार गोष्ठी को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोला और कहा कि “जो लोग आज संविधान की बात करते हैं, उन्हीं के राजनीतिक पूर्वजों ने बाबा साहेब का सबसे अधिक अपमान किया।”
कार्यक्रम से पूर्व पहलगाम में हुए आतंकी हमले में प्राण गंवाने वाले भारतियों को श्रधांजलि अर्पित की गयी और उनके स्मरण में मौन रखा गया, सभी ने आतंकवाद के समाप्ति और भारतीय सेना और मोदी सरकार के साथ खड़े रहने की बात दोहराई। तरुण चुग ने भी अपने संबोधन में आश्वासन दिया की मोदी सरकार आतंकवाद और उसके आकाओं की कमर तोड़ेगी।
चुग ने बाबा साहेब को युगदृष्टा और भारत की आत्मा करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में न सिर्फ उन्हें लगातार हाशिए पर रखा गया, बल्कि उन्हें संविधान सभा में पहुंचने से रोकने तक की साज़िशें की गईं। “भारत रत्न तक देने में कांग्रेस ने 40 साल का विलंब किया। यह गौरव उन्हें तब प्राप्त हुआ जब कांग्रेस सत्ता से बाहर थी और भाजपा समर्थित सरकार केंद्र में थी,” चुग ने जोर देकर कहा।
उन्होंने कहा कि “अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने संसद की दीवारों पर बाबा साहेब का चित्र लगाया, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचतीर्थों के माध्यम से उनके जीवन को राष्ट्र के स्मृति केंद्रों में बदल दिया। कांग्रेस, जिसने बाबा साहेब को जीते जी जगह नहीं दी, वही आज उनके नाम पर राजनीति कर रही है।”
अपने भाषण में तरुण चुग ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और इंडी गठबंधन के नेताओं पर भी तीखा तंज कसते हुए कहा, “जो नेता लगातार चुनाव हार रहे हैं, वे संविधान का पाठ पढ़ा रहे हैं! जबकि इन्हीं नेताओं के पूर्वजों ने आरक्षण का विरोध किया, ओबीसी अधिकारों को कुचला, और बाबा साहेब के विचारों को कुचलने का कार्य किया।” उन्होंने याद दिलाया कि
“नेहरू ने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर आरक्षण नीति के विरोध का निर्देश दिया था, जबकि राजीव गांधी ने ओबीसी आरक्षण पर संसद में असहमति दर्ज की थी। राहुल गांधी विदेश जाकर आरक्षण समाप्त करने की बातें करते हैं।”
चुग ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही बाबा साहेब के असली अनुयायी होने का प्रमाण दिया है — “चाहे अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की बात हो, या एससी/एसटी और ओबीसी आयोगों को संवैधानिक दर्जा देने की बात हो, मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर बाबा साहेब के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाया है।”
अपने वक्तव्य में तरुण चुग ने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया — “आइए, इस पवित्र विचारगोष्ठी से हम संकल्प लें कि हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक शिक्षित, सशक्त और समावेशी भारत बनाएंगे। साथ ही, जो लोग बाबा साहेब के विचारों और संविधान का अपमान करते हैं, उन्हें हम माफ़ नहीं करेंगे। यह सिर्फ राजनीतिक नहीं, वैचारिक लड़ाई है — और इसमें विजय केवल सत्य की होगी।”