कश्मीर हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर गिरी गाज

Date:

नई दिल्ली,। 24 अप्रैल 2025। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 28 लोग मारे गए। हमले के अगले दिन भारत ने पाकिस्तान को इसका जिम्मेदार मानते हुए जवाब में कई बड़े फैसले लिए हैं। इस हमले में कुछ पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल थे। जहां एक तरफ भारत ने पाकिस्तान की तरफ सख्त रवैया अपनाया है, वहीं कुछ पाकिस्तानी कलाकार आतंकी हमले पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इनमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी शामिल हैं, जो अबीर गुलाल से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे, हालांकि अब फिल्म फेडरेशन ने पाकिस्तानी कलाकारों पर फिर बैन लगा दिया है।

भारत में भी पॉपुलर हो चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई एक पोस्ट में लिखा है, हादसा कहीं भी हो हम सबके लिए हादसा ही है। मेरा दिल हाल ही में हुई घटना के पीड़ितों के साथ है। दर्द, शोक और इस आशा में हूं कि हम सब एक हैं। जब किसी मासूम की जिंदगी जाती है तो दर्द सिर्फ उसका नहीं हम सबका होता है। ये मायने नहीं रखता कि हम कहां से आते हैं, दर्द की कोई भाषा नहीं होती है। आशा है हम सब हमेशा इंसानियत को चुनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

लगातार 7 दिन की तेजी के बाद फिसला शेयर बाजार, निवेशकों को झटका

नई दिल्ली,। 24 अप्रैल 2025। लगातार 7 दिन तेजी...

पाकिस्तान में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की अहम बैठक जारी, आतंरिक और बाहरी चुनौतियों पर हो रही चर्चा

इस्लामाबाद ,। 24 अप्रैल 2025। पाकिस्तान में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी...

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास का हमास पर तीखा हमला – कहा “कुत्ते की औलाद”

नई दिल्ली,। 24 अप्रैल 2025। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद...