नई दिल्ली। 18 अप्रैल 25 । कुणाल नाम के 17 वर्षीय दलित समाज के हिन्दू युवक की निर्मम हत्या ने जे ब्लॉक सीलमपुर के हिन्दुओं में फिर दहशत व डर का माहौल बनाकर जिहादियों द्वारा पलायन करने पर मजबूर किया जा रहा है। यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल जी ने कहा कि इस क्षेत्र में वर्षों से रह रहे हिन्दुओं को आए दिन भद्दी-भद्दी टिप्पणियां और छोटी-छोटी बातों पर मरने मारने को तैयार रहने वाले इन जिहादियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय विधायक व निगम पार्षद के खुले समर्थन से क्षेत्र में केबल चोरी, स्मैक, नाजायज हथियार, चोरी की गाड़ियां, कबाड़ी की दुकानें, नाजायज शराब, सट्टा आदि का धंधा जोर-शोर से करते आ रहे हैं। जरा सा भी कोई हिन्दू इनका विरोध करता है तो उसे खुलेआम धमकाया जाता है और उसकी हत्या भी कर दी जाती है। इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी कई घटनाएं घट चुकी हैं। जिनमें जितेन्द्र पुत्र प्रेम (2008), दिनेश पुत्र रामचरण (2012), सर्वेश (2014-15), रंजीत पुत्र हरिबाबू (2017) आदि के अलावा अब तक 7 लोगां की निर्मम हत्या हो चुकीं हैं, जिनके कातिल आज भी खुलेआम घूम रहे हैं।
गहरा समाज के लगभग 400-500 परिवार यहां रह रहे हैं जिनकी संख्या लगभग 2500 से 3000 है, इन परिवारों को जिहादी किसी भी सूरत में यहां से पलायन करवाने पर उतारू हैं। आज पीड़ित परिवार से मिलकर उनको दिल्ली सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा जिहादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया व अब दिल्ली में भी योगी जी का बुलडोजर मॉडल लागू करने की अपील मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से की ताकि इन जिहादियों में भी दहशत व डर का माहौल कायम हो सके। गत दिनां में जिहादियों द्वारा सुंदर नगरी में मनीष, राहुल उर्फ मनीष, राहुल की गवाह प्रवीन, कोमल, गोकल पुरी में हिमांशु नाम के 19 वर्ष के लड़के की निर्मम हत्या करके उत्तरी-पूर्वी जिले के हिन्दुओं में दहशत का माहौल बनाकर उन्हें यहां से पलायन करवाने का गहरा षड़यंत्र रचा जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप शास्त्री पार्क, गौतमपुरी, चौहान बांगड़, सीलमपुर, वैलकम, ब्रह्मपुरी, विजय पार्क मौजपुर, श्रीराम कॉलोनी, भगत विहार, भागीरथ विहार, सीमापुरी, सुंदर नगरी, चंदू नगर, बाबू नगर, नेहरू विहार, कबीर नगर, बृजपुरी, तकिया गुल्लूशाह, श्रीराम नगर कॉलोनी, शिव विहार, मुस्तफाबाद, जाफराबाद और यमुना विहार से हजारों हिन्दू परिवार पलायन करके जा चुके हैं।