चहल की शानदार स्पिन बॉलिंग ने बदला मैच

Date:

नई दिल्ली , पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL के 34वें मैच में 5 विकेट से हरा दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को बारिश के कारण मैच 14-14 ओवर का खेला गया। पंजाब ने बॉलिंग चुनी। RCB ने 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। पंजाब ने 12.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

पंजाब से युजवेंद्र चहल, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट लिए। नेहल वाधेरा ने 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। बेंगलुरु से टिम डेविड ने फिफ्टी लगाई। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए।

RCB के लिए नंबर-7 पर बैटिंग करने उतरे टिम डेविड के सामने टीम ने 42 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। इस पोजिशन पर उन्होंने महज 26 गेंद पर फिफ्टी लगाई और टीम को 95 रन के चैलेंजिंग स्कोर तक पहुंचा दिया। उनकी टीम हार भले गई, लेकिन उनकी पारी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बना दिया।

  • नेहल वाधेरा: नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे नेहल ने तेजी से बैटिंग की। उन्होंने सुयश शर्मा के खिलाफ 2 चौके और 2 छक्के लगाए। वे 33 रन बनाकर नॉटआउट रहे और टीम को जीत दिलाई।
  • युजवेंद्र चहल: चहल ने 3 ओवर में 11 ही रन दिए। उन्होंने RCB के कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा को कैच कराया।
  • अर्शदीप सिंह: नई गेंद से बॉलिंग करने आए अर्शदीप ने 2 विकेट लिए। उन्होंने फिल सॉल्ट और विराट कोहली को पवेलियन भेजा।
  • मार्को यानसन: दूसरे स्पेल में बॉलिंग करने आए यानसन ने भी 2 विकेट लिए। उन्होंने क्रुणाल पंड्या और मनोज भांडागे को पवेलियन भेजा। यानसन ने कोहली का कैच भी पकड़ा।

जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लेकर मैच बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे एंड पर किसी का साथ नहीं मिला। हेजलवुड ने प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिस को पवेलियन भेजा। उन्होंने अपने 3 ओवर में महज 14 रन खर्च किए।

8 ओवर में बेंगलुरु ने 53 रन पर 4 विकेट झटक लिए थे। यहां सुयश शर्मा बॉलिंग करने आए, उन्होंने नेहल वाधेरा के खिलाफ 4 गेंदें डॉट करा दीं, लेकिन आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन दे दिए। सुयश ने फिर 11वें ओवर में 15 रन खर्च किए। लो स्कोरिंग मैच में उन्होंने 8 गेंद पर 25 रन दिए, यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related