अर्शदीप ने पीयूष चावला का रिकॉर्ड तोड़ा

Date:

नई दिल्ली , IPL-18 के 34वें मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 विकेट से हरा दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के कारण मैच 14-14 ओवर का खेला गया। RCB ने पहले बैटिंग करके 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। पंजाब ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 98 रन बनाए और टारगेट हासिल कर लिया।

शुक्रवार को रोचक लम्हे और रिकॉर्ड देखने को मिले। IPL में अर्शदीप सिंह पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने। मार्को यानसन ने पीछे की तरफ भागकर विराट कोहली का डाइविंग कैच लपका। जोश इंग्लिस ने फिल सॉल्ट का रनिंग कैच लिया। रजत पाटीदार ने 1000 रन पूरे किए।

बेंगलुरु ने मैच के पहले ओवर में विकेट गंवाया। अर्शदीप सिंह ने ओवर की चौथी बॉल शॉर्ट लेंथ की फेंकी। फिल सॉल्ट ने इसे स्क्वायर लेग की दिशा में पुल करने की कोशिश की। गेंद ने टॉप एज लिया और हवा में चली गई।

जोश इंग्लिस ने दौड़ लगाई और शॉर्ट स्क्वायर लेग की ओर जाकर ग्लव्स से कैच पकड़ लिया। इस शानदार कैच से अर्शदीप को शुरुआती सफलता मिली। सॉल्ट ने ओवर की पहली बॉल पर चौका भी लगाया था।

तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर RCB ने विराट कोहली का विकेट खो दिया। अर्शदीप सिंह ने ओवर की चौथी बॉल शॉर्ट लेंथ पर क्रॉस-सीम की फेंकी। कोहली फ्रंट फुट पर रहकर पुल शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद बल्ले के बीचों बीच नहीं लगी।

गेंद हवा में ऊपर गई और ऐसा लग रहा था कि मिड-ऑन के ऊपर से निकल जाएगी। लेकिन मार्को यानसन ने शानदार दौड़ लगाई, आंखें गेंद पर टिकाए रखीं, कैच पकड़ा और जमीन पर गिरते हुए भी गेंद को सुरक्षित रखा। दूसरे ओवर की आखिर बॉल जेवियर बार्टलेट ने डाली। उन्होंने गुड लेंथ पर स्टंप्स की लाइन में गेंद की। पाटीदार आगे की ओर झुके और लेंथ को जल्दी पहचानकर मिड-ऑन के ऊपर से शॉट खेला। ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री तक जाएगी, लेकिन आउटफील्ड गीला होने की वजह से गेंद बाउंड्री के पास जाकर रुक गई। बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए दो रन पूरे किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related