* जनकपुरीविधानसभा के वीरेंद्र नगर, चाणक्य प्लेस और महावीर एन्कलेव में कई विकास कार्यो की आधारशिला रखी।
* सड़क, सीवर और पानी की सप्लाई के लिए नई पाइपलाइन डालने के अधिकारियों को दिए निर्देश
* सड़कों और गलियों से अवैध अतिक्रमण हटाने और सीवर और नालियों की सफाई कराने का आदेश
नई दिल्ली। 18 अप्रैल 25 । दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद आज अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी के वीरेंद्र नगर, चाणक्य प्लेस और महावीर एन्कलेव इलाके में कई विकास कार्यो की आधारशिला रखी। उन्होंने वीरेंद्र नगर, चाणक्य प्लेस और महावीर एन्कलेव- पार्ट-2 में सड़क, सीवर और पीने के साफ पानी की सप्लाई की व्यवस्था करने के लिए नई पाइपलाइन डालने जैसे कई कार्यो का स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आधारशिला रखी और जल बोर्ड के अधिकारियों को दो से लेकर 6 महीने के भीतर सभी काम को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी के वीरेंद्र नगर पहुंचे आशीष सूद ने गली नंबर- एक, दो और पांच में सड़क, सीवर और पानी की पाइपलाइन डालने के काम का उद्घाटन किया। और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को सीवर लाइन से अलग हटकर पानी की नई पाइपलाइन को डालने के साथ सभी काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन इलाकों में फिलहाल सीवर की लाइन नहीं डली है। उन इलाकों में बरसात से पहले जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। जब स्थानीय लोगों ने मंत्री महोदय से भारती कॉलेज और बीएफ ब्लॉक के सार्वजनिक शौचालय की दयनीय हालत और उनके दरवाजे पर ताले लगे होने की शिकायत की। तब उन्होंने जांच के बाद समस्या को तुरंत दूर करने का भरोसा दिया। वीरेंद्र नगर की गली नंबर- पांच और 6 में जल्द सीवार लाइन डालने के आदेश देने के साथ उन्होंने कहा कि साल 2025 के अंत तक पूरे इलाके की हर गली में सीवर लाइन डाल दी जाएगी।
वीरेंद्र नगर के बाद चाणक्य प्लेस के 30 फुटा रोड पहुंचे श्री आषीश सूद ने इलाके में भी सड़क और सीवर लाइन डालने के कई कार्यों की आधारशिला रखी। इलाके के आजाद जूस वाली गली में 120 फीट लंबी सड़क का काम जल्द पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही इलाके में बिजली के पोल से लटक रहे जर्जर तारों को तुरंत ठीक करने का भी निर्देश दिया ताकि गर्मी के दिनों में शॉर्टसर्किट जैसी कोई घटना नहीं घटित हो सके।
उसके बाद महावीर एन्कलेव पार्ट-2 के बी ब्लॉक के गली नंबर-31 में पहुंचे श्री आशीष सूद ने नई सीवर लाइन और पानी की पाइपलाइन डालने के काम की आधारशिला रखने के साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों को 30 जून से पहले सभी काम को पूरा करने के सख्त निर्देश भी दिए। मंत्री महोदय ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिया कि बहुत जल्द इलाके की कोई भी ऐसी गली नहीं बचेगी, जिसमें सीवरेज और पानी की पाइपलाइन नहीं होगी।
श्री आशीष सूद ने जनकपुरी की जनता को भरोसा दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के संकल्प को पूरा करने के लिए हम जनता के साथ मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र को सबसे स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाकर राजधानी में विकास का नया रोल मॉडल बनाएंगे।
अपने कार्यक्रम के दौरान मंत्री महोदय ने स्थानीय लोगों से संवाद कर जनसमस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के लिए निर्देश दिए। मंत्री महोदय के निरीक्षण के दौरान दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार के अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जनता के हितों के लिए एक्शन मोड में रात-दिन काम कर रही है। दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के संकल्प को हमारी सरकार जल्द ही पूरा करेगी। मंत्री महोदय के दौरे के दौरान स्थानीय लोगों का तांता लगा रहा। लोगों ने अपने-अपने इलाके में सीवर जाम से लेकर नल के जरिए गंदे पानी की सप्लाई, बिजली के लटकते तारों, पार्कों की बदहाली, स्ट्रीट लाइट जैसी कई समस्याओं को खुलकर बताया। मंत्री महोदय ने लोगों को भरोसा दिया कि हम आपके आशीर्वाद से चुनाव जीतकर मंत्री बने हैं। कैबिनेट मंत्री होने के साथ-साथ जनकपुरी का विधायक होने के नाते भी मेरी यह जिम्मेदारी है कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की हर समस्याओं का तुरंत निदान करूं। मैं ब्लेम-गेम की जगह जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास रखता हूं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार जनता की हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।