केजरीवाल की राजनीति अब घोटालों और फरेब की पहचान बन चुकी है” – तरुण चुग

Date:

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 17 अप्रैल 25 । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब सारा देश देख रहा है कि स्वयंभू ईमानदार केजरीवाल ही इस देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन चुके हैं, और उनकी पूरी पार्टी एक संगठित घोटालों का गिरोह बन गई है।

चुग ने कहा कि दुर्गेश पाठक के आवास पर सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी कोई साधारण कार्यवाही नहीं, बल्कि केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही भ्रष्टाचार की साजिश का पर्दाफाश है। यह वही दुर्गेश पाठक हैं, जो गोवा विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी की राजनीतिक जिम्मेदारी संभाल रहे थे, और दिल्ली के शराब घोटाले से निकाले गए अवैध धन को ‘चंदा’ बताकर गोवा चुनाव में पानी की तरह बहाया गया।

“अरविंद केजरीवाल उस गिरोह के सरगना हैं, जिन्होंने ईमानदारी का झूठा चोला पहनकर देश को ठगने का काम किया है। आम आदमी पार्टी अब आम नहीं, बल्कि अपराधियों की पार्टी बन गई है।”

चुग ने कहा कि वर्ष 2016 में कनाडा में आयोजित एक संदिग्ध धन संग्रह कार्यक्रम और उसमें शामिल विदेशी नागरिकों के नाम पर की गई फर्जी लेनदेन यह साबित करती है कि यह केवल चुनावी धांधली नहीं, बल्कि देश की चुनावी व्यवस्था पर सुनियोजित हमला था। एक ही मोबाइल नंबर और एक ही ईमेल से सैकड़ों बार पैसा भेजा गया, एक ही पहचान पत्र का बार-बार उपयोग हुआ, और इन सबकी योजना आम आदमी पार्टी द्वारा ही बनाई गई थी।

तरुण चुग ने कहा कि जब जांच एजेंसियां ऐसे भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई करती हैं, तो आम आदमी पार्टी तुरंत राजनीतिक प्रतिशोध की दुहाई देकर बचाव में उतर आती है। पर अब जनता यह समझ चुकी है कि शोर मचाने वाले ही सबसे बड़े दोषी हैं।

तरुण चुग ने कहा “जो केजरीवाल कल तक भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन का चेहरा बनने का दावा करते थे, वे आज स्वयं भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बन गए हैं। उनकी पार्टी अब सत्ता की भूखी एक ऐसी मशीन है जो न नैतिकता जानती है, न कानून का डर।” –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related