युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ धनश्री से तुलना पर सुरभि बोलीं: “मैं अपनी पहचान खुद बनाना चाहती हूं”

Date:

नई दिल्ली,17 अप्रैल। इन दिनों, सुरभि चंदना और विवेक दहिया अपने हाल ही में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो ‘इष्टम’ के प्रमोशन में बीजी हैं। दैनिक भास्कर को दिए गए इंटरव्यू में जब दोनों से बातचीत की गई, तो एक सवाल पर सुरभि थोड़ी गंभीर हो गईं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर अकसर सुरभि की तुलना क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा से की जाती है। लोग उनके लुक्स को लेकर कमेंट करते हैं और दोनों को एक जैसा दिखने वाला बताते हैं।

सुरभि और धनश्री की तुलना पर सुरभि का बयान

इस पर सुरभि ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा, ‘शुरुआत में तो हम इसे मजाक के तौर पर ले सकते हैं, लेकिन कहीं न कहीं इसका मानसिक असर होता है क्योंकि लोग रुकते नहीं हैं। लगातार आलोचना करते रहते हैं, सिर्फ इसलिए कि दो अलग-अलग लोग एक जैसे दिखते हैं। हालांकि इस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि धनश्री से भी यही सवाल पूछे जाते होंगे। अब इसमें मेरी क्या गलती है कि मैं उनकी तरह दिखती हूं और उनकी क्या गलती है कि वो मेरी तरह दिखती हैं? और यह बात कभी-कभी मजेदार भी लगती है। अब तो मुझे लगता है कि मुझे कुछ-कुछ चीजों की रॉयल्टी मिलनी चाहिए।’

सुरभि की रॉयल्टी वाली बात पर विवेक का मजाकिया जवाब

सुरभि की इस बात को हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हुए, उनके साथ बैठे विवेक दहिया ने हंसते हुए कहा, ‘रॉयल्टी नहीं, हमें तो अफसोस हो रहा था कि 4 करोड़… अब क्या है कि हमने कहा – यार एक काम करते हैं, एक वीडियो बनाते हैं जिसमें ये दिखाएंगे कि हम केरल में शूट कर रहे हैं। जानते हो क्यों? क्योंकि हमें अभी 4 करोड़ रुपये मिले हैं।’

पर्सनल लाइफ पर टिप्पणी करना गलत हैसुरभि

बातचीत के दौरान सुरभि ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग की सच्चाई पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘देखिए, ये सोशल मीडिया की एक दुखद सच्चाई है। हम भले ही इसे हंसी-मजाक में लें, लेकिन ये दो इंसानों की निजी जिंदगी का मामला है। माफ कीजिए अगर मैं लाइन क्रॉस कर रही हूं, लेकिन उस प्राइवेसी का भी सम्मान होना चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पेंशन के लाभार्थियों के आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाएं : रविन्द्र इंद्राज सिंह

वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर की समीक्षा बैठक नई...

दिल्ली-NCR और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र

नई दिल्ली  19 अप्रैल 2025 - अफगानिस्तान में शनिवार...