आशीष सूद ने द्वारका मे रैन बसेरा का निरीक्षण किया

Date:

नई दिल्ली ।8 अप्रैल 25। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने आज दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा द्वारका सेक्टर 3, फेज- 3 में संचालित 4 नाईट शेल्टर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में उनके साथ DUSIB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के बाद शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बताया कि आज का औचक निरीक्षण इन शेल्टर होम की वास्तविक स्थिति जानने के लिए रखा गया था।
मंत्री आशीष सूद ने DUSIB के सीईओ, इंजीनियर तथा रखरखाव करने वाली संस्था को निर्देश दिए की इन सभी नाइट शेल्टर में रहने वाले बेघरों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने के लिए स्वच्छ पानी, टॉयलेट, मौसम अनुसार बिस्तर, लाइट तथा इनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए पंखे और कलर की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार दिल्ली में सभी बेसहारा लोगों को आश्रय देने के साथ साथ जीवन यापन के लिये जरूरी मूलभूत सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है । हम समय-समय पर इन नाईट शेल्टर का दौरा करेंगे और यहां दी जा रही सुविधाओं की जांच भी की जाएगी। उन्होंने नाईट शेल्टरों को संचालित करने वाली एजेंसी को निर्देश दिए कि वह गुणवत्ता के सभी मानकों को पूरा करें अन्यथा उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
मंत्री महोदय ने नाइट शेल्टर में रह रहे बेघर पुरुष और महिलाएं से बातचीत भी की और उनसे वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया । वहां रहने वाले लोगों ने वहां की व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्टि जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related