आईपीएल 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले का पूर्वावलोकन

Date:

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज का दूसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह इस सीजन का 22वां मैच होगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

इस सीजन में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 मैच और पंजाब किंग्स ने 3 मैच खेले हैं। चेन्नई 4 में से 1 मैच ही जीत सकी है। पंजाब को शुरुआती 2 मैचों में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा। 2024 में दोनों टीमों के बीच हुए आखरी मुकाबले में CSK को जीत मिली थी।

हेड टु हेड में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। अब तक IPL में इन दोनों टीमों के बीच कुल 30 मैच खेले गए है, जिसमें से 16 मैचों में CSK और 14 में PBKS को जीत मिली है। महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में इन दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा।

CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ टीम के टॉप स्कोरर है। उन्होंने 4 मैचों में कुल 121 रन बनाए है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल है। उनके बाद दूसरे स्थान पर रचिन रवींद्र ने टीम के लिए 4 मैचों में कुल 109 रन बनाए है। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 45 गेंदों में 65 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी।

गेंदबाज नूर अहमद टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लिए है। उन्होंने MI के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उनके बाद खलील अहमद भी 3 मैचों में 8 विकेट ले चुके है। मुंबई के खिलाफ उन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का संकल्प पूरा करेंगे- आशीष सूद

* जनकपुरीविधानसभा के वीरेंद्र नगर, चाणक्य प्लेस और महावीर...