विजेंद्र गुप्ता ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की

Date:

नयी दिल्ली । 7 अप्रैल 25 । दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित पावन श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में आध्यात्मिक यात्रा की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी शोभा विजेंद्र भी उनके साथ उपस्थित रहीं।

विजेन्द्र गुप्ता ने भगवान वेंकटेश्वर के चरणों में पूजा-अर्चना एवं पुष्पांजलि अर्पित की तथा divine आशीर्वाद की कामना की। इस दौरान दंपत्ति ने पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया और इस देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक पर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

पूजा अर्चना और दर्शन के उपरांत संक्षिप्त बातचीत में विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “इस पावन मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करना एक अत्यंत विनम्र अनुभव है। इस स्थान की दिव्य ऊर्जा आत्मिक शांति प्रदान करती है।”

यह यात्रा न केवल अध्यक्ष महोदय की गहरी आध्यात्मिक भावना को दर्शाती है, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के प्रति उनके सम्मान को भी प्रकट करती है। यहाँ आपको बता दे कि भगवान तिरुपति बालाजी का चमत्कारिक और रहस्यमयी मंदिर देश भर और पूरी दुनिया में फेमस है। भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर की वास्तुकला और शिल्पकला देखने लायक होती है। ये खूबसूरत मंदिर के चित्तूर जिले में तिरुमला पर्वत पर मौजूद है और भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related