दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वित्तीय समितियों के सदस्यों की घोषणा की

Date:

नई दिल्ली। 1 अप्रैल 25 । दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विधान सभा के निम्नलिखित सदस्यों को वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए वित्तीय समितियों के सदस्य सर्वसम्मति से निर्वाचित होने की घोषणा की – लोक लेखा समिति (committee on Public Accounts) मे अजय महावर,अरविंदर सिंह लवली, आतिशी, कैलाश गहलोत, कुलदीप कुमार,राज कुमार चौहान, सतीश उपाध्याय, शिखा रॉय, विरेन्द्र सिंह कादियान को शामिल किया गया । सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति (Committee on Govt. Undertakings) मे अहिर दीपक चौधरी, डॉ अजय दत्, डॉ. अनिल गोयल, गजेन्द्र दराल, कुलदीप सोलंकी, प्रेम चौहान, राज करन खत्री, संजीव झा और तिलक राम गुप्ता को शामिल किया गया है ।

 

प्राक्कलन समिति (committee on Estimaber) मे गजेंद्र सिंह यादव, हरीश खुराना, इमरान हुसैन, कुलवंत राणा, पूनम शर्मा, संदीप सहरावत, संजय गोयल,सोम दत्त और
विशेष रवि को शामिल किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related