नई दिल्ली I 26 मार्च 25 । दिल्ली विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बुधवार को दिल्ली के गृह, ऊर्जा एवं शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार वास्तविक विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है, न कि केवल दोषारोपण की राजनीति के लिए। श्री सूद विपक्ष की नेता आतिशी मार्लेना द्वारा सार्वजनिक शौचालयों की सफाई को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
आशीष सूद ने कहा, “हम आरोप लगाने में नहीं, बल्कि परिणाम देने में विश्वास रखते हैं। यही कारण है कि हमने महज 33 दिनों में दिल्ली का बडा बजट पेश किया है। अब आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार की सच्चाई राजधानी के अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के सामने आ चुकी है।”
उन्होंने बीते एक दशक में अनधिकृत कॉलोनियों के विकास को लेकर AAP सरकार की विफलताओं को उजागर किया। उन्होंने कहा कि भले ही आप सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन धरातल पर उनकी हकीकत निराशाजनक रही है।
सूद ने कहा की “पिछले 10 वर्षों में, आम आदमी पार्टी अनधिकृत कॉलोनी में मात्र 1 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी पूरा नहीं कर पाई है। स्थिति और भी खराब है, क्योंकि एक दशक में प्रति कॉलोनी सिर्फ 2 किलोमीटर सीवर लाइन ही बिछाई गई है,”।
सूद ने जोर देकर कहा कि जहां AAP सरकार केवल बयानबाजी में लगी रही, वहीं नई सरकार ठोस कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। “दिल्ली के लोग अब खोखले वादों से ऊब चुके हैं। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि संसाधनों का सही उपयोग हो और विकास वास्तविक रूप से जमीन पर दिखे, न कि सिर्फ राजनीतिक प्रचार के रूप में,”।
दिल्ली सरकार अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी बस्तियों में बुनियादी ढांचे के विकास और जीवन स्तर सुधारने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।