नई दिल्ली, 11 सितम्बर 2024 : गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू फिर से आ के जयघोष के साथ आज विदा हुए दिल्ली का महाराजा । दिल्ली के लक्ष्मीनगर के बैंक एनक्लेव स्थित डीडीए मिनी क्रिकेट स्टेडियम के प्रांगण में श्री गणेश सेवा मंडल लक्ष्मी नगर (रजिo) द्वारा आयोजित पांच दिवसिय 23 वें गणेश महोत्सव 2024 “दिल्ली का महाराजा” का सत्य नारायण कथा, छप्पन भोग हवन एवं महाआरती के बाद नम आखों से विदा किया गया । सत्य नारायण कथा, हवन एवं महाआरती में श्री गणेश सेवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र लड्ढा, अध्यक्ष राज कत्याल एवं संयोजक सचिन गुप्ता के अलावा संस्था के अन्य सदस्य एवं आमंत्रित अतिथिगण शामिल हुए। गणेश महोत्सव के चौथे दिन गणपति बप्पा दिल्ली के महाराजा का आशीर्वाद लेने नई दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज पहुंची l
गणपति विसर्जन के पूर्व संध्या पर दिल्ली का महाराजा के दर्शन करने पहुंची सांसद बांसुरी स्वराज
दिल्ली का महाराजा गणेश जी के मंगल मूर्ति का विसर्जन पंडाल में बने विशाल जलकुंड में हुआ।दिल्ली के महाराजा के नाम से पूरे देश में सुप्रसिद्ध 23वें गणेश महोत्सव 7 सितम्बर से लेकर 11 सितम्बर 2024 तक धूमधाम से मनाया गया एवं 11 सितम्बर को बिसर्जन हुआ। इस पांच दिवसीय गणेश महोत्सव में कई गणमान्य व्यक्ति पधारे, जिनमें केंदीय मंत्री राम दास अठावले एवं हर्ष मल्होत्रा, लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा समेत कई गणमान्य अतिथि पहुंचे एवं दिल्ली के महाराजा के पूजा अर्चना और महाआरती में भाग लिया।
गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू फिर से आ के जयघोष के साथ विदा हुए श्री गणेश सेवा मंडल लक्ष्मी नगर द्वारा आयोजित 23 वें गणेश महोत्सव के दिल्ली का महाराजा
श्री गणेश सेवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र लड्ढा ने बताया की पिछले 23 वर्षों से हमारी संस्था गणेश उत्सव को अलग-अलग थीम के साथ मनाते हैं। महेंद्र लड्ढा ने ‘‘23 वां गणेश महोत्सव‘‘ के सुचारू सम्पन्न होने में सभी के सहयोग की सराहना की l संस्था के अध्यक्ष राज कत्याल ने ने बताया कि पांच दिवसीय गणपति महोत्सव के प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति का लोगों ने खूब आनंद लिया । संस्था के संयोजक सचिन गुप्ता ने कहा कि श्री गणेश सेवा मंडल दिल्ली एक पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार संगठन है। हर साल की तरह इस साल भी हमने कृत्रिम टब में गणपति का इको फ्रेंडली तरीके से विसर्जन किया। टब के पानी का उपयोग बाद में अधिक पौधों को उगाने के लिए किया जाएगा l