IPL के पूरे सीजन से उमरान मलिक बाहर

Date:

नई दिल्ली, भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमरान को प्रैक्टिस के दौरान गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ेगा।

चोट के कारण बाहर हुए उमरान मलिक

तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर उमरान मलिक को ट्रेनिंग सेशन के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या का सामना करना पड़ा था। मेडिकल टीम की जांच के बाद साफ हो गया कि उनकी रिकवरी में कम से कम 3 से 4 महीने का समय लग सकता है। इसी कारण से वह पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं।

स्पीड स्टार उमरान मलिक IPL के पूरे सीजन से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। IPL 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी जगह लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है।

चेतन सकारिया भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। सकारिया ने एक वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह 19 IPL मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने 20 विकेट लिए हैं। लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है।

नेट गेंदबाज के तौर पर KKR से जुड़े थे चेतन सकारिया चेतन सकारिया को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिला था।

इसके बाद सकारिया कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बतौर नेट गेंदबाज शामिल हुए थे। अब KKR ने उन्हें उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related