गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के किंडरगार्डन छात्रों ने मनाई ग्रेजुएशन सेरेमनी”

Date:

नई दिल्ली। 12 मार्च 25 । विद्यालय की मैनेजमेंट तथा प्रधानाचार्या मनप्रीत कौर के संरक्षण में गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के नन्हे – मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी प्री स्कूल शिक्षा पूरी करने की उपलब्धि में जोर शोर से उत्सव मनाया ।सर्वप्रथम छोटे-छोटे एंजल्स ने पौधा देखकर अपनी प्रधानाचार्य जी का स्वागत किया और नर्सरी क्लास के बच्चों नेअपने छोटे-छोटे हाथ जोड़कर परम शक्ति परमेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु ‘शबद’ गायन किया ।
कक्षा एक के भवतेज सिंह नेअन्य छात्रों के साथ मिलकर माता-पिता अध्यापकों तथा उपस्थित अन्य लोगों का’ स्वागत- गीत’ के माध्यम से भावपूर्ण स्वागत किया ।
कक्षा एक की जसविन कौर मैं अन्य छात्राओं के साथ मिलकर बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें पूरे वर्ष बिताए गए समय को याद करते हुए छोटी-छोटी झलकियाँ प्रस्तुत की गईं थीं । लड़कों का रिदमिक मूव्स में नृत्य और बिनीत कौर का साइकिल चलाते हुए पंजाबी नृत्य देखकर उपस्थित लोगों ने दाँतों तले उंगलियां दवा लीं ।
इन नन्हे कलाकारों को देखकर उपस्थित लोगों का मन भी बिल्कुल उन्हीं की तरह भोला और मासूम बन गया था ।एक के बाद एक सुंदर से सुंदरतम कार्यक्रमों की प्रस्तुति वातावरण में तालियों की गूंज को रुकने ही नहीं देती थी ।


प्रेप के सभी विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करते हुए जस मायरा कौर ने एक धन्यवाद कविता प्रस्तुत की । प्रैप के छात्रों ने विद्यालय और अपनी अध्यापिकाओं को कहानी- कविताएँ सुनाने और अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से अभिव्यक्त करने के लिए सक्षम बनाने हेतु ,अध्यापिकाओं द्वारा मैथ्स, इंग्लिश, हिंदी, ई .वी .एस को सरल बनाकर समझाने के लिए आभार प्रकट किया । ये छात्र गुड – बाय करते हुए अपने आप को बहुत बड़ा महसूस कर रहे थे ।अपने बच्चों की स्टेज – गतिविधि देखकर कुछ माता-पिता भावुक हो उठे और खुशी से उनकी आँखें भर आईं । .
प्रधानाचार्या मनप्रीत कौर ने इन नन्हे मुन्हें ग्रैजुएट्स को सर्टिफिकेट्स देते हुए इनको तथा इनके अभिभावकों को मुबारकबाद तथा शुभकामनाएँ दीं .उनका मानना है कि नर्सरी ग्रेजुएशन समारोह बच्चों की शिक्षा की यात्रा में पहले मील का पत्थर होता है इसलिए इसे मनाने से इन्हें सीखने में मदद मिलती है कि उनकी शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है ।उनमें स्टेज पर आने का आत्मविश्वास भी विकसित होता है ।उन्होंने मैनेजमेंट,नर्सरी- प्रैप की अध्यापिकाओं,कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का ,विशेष रूप से अभिभावकों के सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम को इति प्रदान करते हुएअंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा ज्योति चीमा ने अभिभावकों को उनके बच्चों के ग्रेजुएट होने पर मुबारकबाद दी ।उन्होंने कहा कि वे ही अपने बच्चोंको के प्रथम अध्यापक होते हैं . कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का उन्होंने धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यालय को सहयोग देने की कामना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सीएम रेखा गुप्ता ने आशा किरण होम में बच्चो के साथ मनाई होली

आशा किरण’ होम का दौरा कर वहाँ की मौजूदा...

दिल्ली में ब्रिटिश युवती के साथ रेप और छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली,13 मार्च। दिल्ली के महिपालपुर स्थित होटल में...