भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

Date:

नई दिल्ली। 11 मार्च 25 । अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया l कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामना दी | अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि हमें केमिकल रंगों का प्रयोग ना करते हुए हर्बल रंग गुलाल का प्रयोग करना चाहिए एवं चंदन का टीका लगाकर गले मिलकर होली प्रेम पूर्वक माननी चाहिए l कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ जितेंद्र गौड़ ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा कराया। कैलाश हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड पुष्पेंद्र यादव को फाउंडेशन ने विशेष सम्मान का प्रतीक चिन्ह देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया l उन्होंने कहा कि कैलाश हॉस्पिटल फाउंडेशन के साथ सदैव साथ खड़ा है। कैलाश हॉस्पिटल की तरह से सभी चिकित्सको को जलपान की व्यवस्था कराई गयी। सभी ने रंगारंग कार्यक्रम मे राधा कृष्ण की झांकी के दीदार कर पुष्प वर्षा के साथ होली मिलन का आनंद उठाया। कार्यक्रम मे ऑल इंडिया पीसीएफ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप उपाध्याय, सचिव डॉक्टर जितेंद्र गौड़, कैलाश होस्पिटल के मार्केटिंग हैड पुष्पेंद्र यादव, सोनी यादव, जितेंद्र चौहान, विमला कोठारी, शिलम पाण्डेय, ईशा गर्ग, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ उदय मामूरा, डॉ. जोगिंद सिंह, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ गोविंद सिंह, डॉ डी.के. सैनी, डॉ एम.कुमार, डॉ.नीरज गॉड, डॉ. राहुल उपाध्याय, डॉ. एस.कुमार, डॉ.विक्रम सिंह रावत, डॉ. आनंद स्वामी, डॉ. ओमबीर, डॉ.अनिल , डॉ.प्रदीप, डॉ.एम.कुमार, डॉ.गुमानी गहलौत, डॉ.विनोद राही एवं वरिष्ट पत्रकार प्रफुल्ल पाण्डेय मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सीएम रेखा गुप्ता ने आशा किरण होम में बच्चो के साथ मनाई होली

आशा किरण’ होम का दौरा कर वहाँ की मौजूदा...

दिल्ली में ब्रिटिश युवती के साथ रेप और छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली,13 मार्च। दिल्ली के महिपालपुर स्थित होटल में...