22 साल बाद खुला ‘सूर्यवंशम’ की अभिनेत्री की मौत का राज, नए खुलासे से सनसनी

Date:

नई दिल्ली,12 मार्च। सूर्यवंशम फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ चुकीं सौंदर्या का 22 साल पहले प्लेन क्रैश में निधन हो गया था। अब सालों बाद इस मामले में साउथ एक्टर मोहन बाबू के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज हुई है।

चिट्टीमल्लू नाम के शख्स ने एक्टर मोहन बाबू पर सौंदर्या की हत्या के आरोप लगाए हैं। आरोप हैं कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते मोहन बाबू ने सौंदर्या की मौत की साजिश रची। वो कई समय से सौंदर्या और उनके भाई पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने उनकी हत्या करवा दी। शिकायत में ये भी आरोप लगाया गया है कि सौंदर्या की मौत के बाद एक्टर मोहन बाबू ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया।

शिकायतकर्ता ने मोहन बाबू और उनके परिवार से सौंदर्या की 6 एकड़ की जमीन से कब्जा लेने की बात कहते हुए अपने लिए सिक्योरिटी की मांग की है। उनका कहना है कि मोहन बाबू उन्हें भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

चुनाव के लिए रवाना हुईं, प्लेन क्रैश में भाई के साथ मारी गईं

2004 में सौंदर्या ने राजनीति में कदम रखा और भारतीय जनता पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी में शामिल हुईं। करीमनगर में होने वाली एक पॉलिटिकल रैली के लिए सौंदर्या अपने भाई अमरनाथ के साथ 17 अप्रैल 2004 को बेंगलुरु से करीमनगर जाने के लिए 4 सीटर प्राइवेट एयरक्राफ्ट कैसना 180 से रवाना हुई थीं। फ्लाइट ने सुबह करीब 11ः05 बजे बेंगलुरु के जक्कुर एयरफील्ड से उड़ान भरी, लेकिन 100 फीट ऊपर जाते ही फ्लाइट ने आग पकड़ ली। पूरा विमान जल गया और तेजी से जमीन पर आ गिरा।

ये फ्लाइट बेंगलुरु के गांधी कृषि विज्ञान केंद्र के कैंपस पर गिरी थी। कैंपस में एक्सपेरिमेंट कर रहे चंद लोग इस हादसे के गवाह बने और लोगों की मदद के लिए पहुंचे, लेकिन प्लेन पूरी तरह जल चुका था और उसमें बैठा हर पैसेंजर जल चुका था। 4 सीटर एयरक्राफ्ट में सौंदर्या के अलावा उनके भाई अमरनाथ, हिंदू जागरण समिति के सेक्रेटरी रमेश कदम और पायलट जॉय फिलिप मौजूद थे।

मां बनने वाली थीं सौंदर्या, एक दिन पहले डायरेक्टर को दी थी गुड न्यूज

सौंदर्या की मौत के बाद तमिल डायरेक्टर आर.वी. उदयकुमार ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सौंदर्या मौत के समय प्रेग्नेंट थीं। सौंदर्या ने अपनी मौत से एक दिन पहले डायरेक्टर को कॉल किया था। करीब 1 घंटे हुई बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया था कि अब वो और फिल्मों में काम नहीं करेंगी क्योंकि वो मां बनने वाली हैं। कुछ समय पहले ही सौंदर्या ने कन्नड़ भाषा की रीमेक फिल्म चंद्रमुखी की शूटिंग पूरी की थी और वो चाहती थीं कि ये उनकी आखिरी फिल्म हो। दुर्भाग्य से ऐसा ही हुआ।

एक्टर मोहन बाबू ने रोका था, लेकिन नहीं मानीं

बीजेपी के इलेक्शन कैंपेन में जाने से कुछ दिनों पहले सौंदर्या मोहन बाबू के साथ फिल्म शिव शंकर की शूटिंग कर रही थीं। शूटिंग शेड्यूल के बीच में ही सौंदर्या ने कैंपेन के लिए ब्रेक लिया था। आमतौर पर मोहन बाबू फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी को शहर से बाहर जाने की अनुमति नहीं देते हैं। उन्होंने सौंदर्या को भी रोकने की कोशिशें की थीं, लेकिन सौंदर्या ने जिद कर उन्हें मना लिया।

मौत के बाद भी मिलते रहे अवॉर्ड

सौंदर्या को 1995 की फिल्म अमोरु के लिए पहला बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगु का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके बाद उन्हें 9 अन्य बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड भी मिले। यहां तक कि मौत के बाद भी सौंदर्या को फिल्म अपथामित्रा के लिए अवॉर्ड मिला था।

सौंदर्या ने 27 अप्रैल 2003 को सॉफ्टवेयर इंजीनियर जी.एस. रघु से शादी की थी। रघु सौंदर्या के मामा के बेटे थे और उनके बचपन के दोस्त भी थे। शादी से दो महीने पहले 15 फरवरी 2003 को सौंदर्या ने अपनी विल तैयार की थी, जिसमें उन्होंने बेंगलुरु और हैदराबाद स्थित अपनी कई प्रॉपर्टी घर के अलग-अलग सदस्यों को देने का फैसला किया था। इस विल में उन्होंने अपने गहने, फिक्स डिपॉजिट, कैश और हर चीज को परिवार के सदस्यों के नाम लिखा था।

सौंदर्या के परिवार में उनकी मां मंजूला, भाई अमरनाथ, भाभी निर्मला और भांजा सात्विक था। एयरक्राफ्ट क्रैश में सौंदर्या के साथ उनका भाई अमरनाथ भी मारा गया था। दोनों की मौत के 5 साल बाद 2009 में निर्मला और उसके बेटे सात्विक ने एक प्रॉपर्टी के लिए मंजुला और रघु के खिलाफ केस कर दिया था। दोनों पार्टी के बीच सालों तक विवाद चला। सौंदर्या की मौत के 11 साल बाद उनके परिवारवालों ने समझौता किया था।

सौंदर्या साउथ की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं जो उस जमाने के हर सुपरस्टार के साथ नजर आई थीं। सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन के साथ आने के अलावा सौंदर्या रजनीकांत, कमल हासन, ममूटी, मोहनलाल, विष्णुवर्धन के साथ भी फिल्में कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

नार्थ ईस्ट भारतीय संस्कृति का अमूल्य गहना – अमित शाह

नई दिल्ली । 12 मार्च 25 । केन्द्रीय गृह...

रेखा गुप्ता ने आडवाणी से मुलाक़ात की

दिल्ली । 12 मार्च 25। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा...