प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, दिल्ली सरकार का लक्ष्य विश्वस्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था बनाना – डॉ पंकज कुमार सिंह

Date:

बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया

 सरकार द्वारा मरीजों के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेग

नई दिल्ली, 11 मार्च 2025: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल, रोहिणी का औचक निरिक्षण कर वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं, चिकित्सा उपकरणों, आपातकालीन व्यवस्था तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों से बात की और अस्पताल के डाक्टरों एवं कर्मचारियों को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य है, दिल्ली के अस्पतालों में आने वाले हर मरीज को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिलें।

उन्होंने कहा कि , मरीजों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। दिल्ली की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा, “मैं किसी भी अस्पताल में सरप्राइज इंस्पेक्शन के लिए आ सकता हूं।

अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों से बात करते हुए कहा है कि आप सभी कुशल और अनुभवी हैं, किसी भी समस्या के समाधान लिए सरकार आपके साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि “आने वाले 15-20 दिनों के भीतर अस्पतालों में बड़े बदलाव नजर आएंगे।” माननीय मंत्री ने हॉस्पिटल के डाक्टरों और स्टॉफ को संबोधित करते हुए कहा कि, मरीजों के प्रति आपका व्यवहार पेशेवर और सौम्य होना चाहिए, जिससे मरीजों को अस्पताल में सौहार्दपूर्ण वातावरण मिल सके।

उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि मरीजों की सुविधा के लिए आपातकालीन सेवाओं, दवाई से संबधित और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाए। अस्पताल प्रबंधन को आश्वस्त किया की हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ की कोई कमी नहीं रहेगी। इसके साथ ही अस्पताल परिसर की स्वच्छता और सुरक्षात्मक उपायों को और सुदृढ़ किया जाए।

दिल्ली सरकार का स्पष्ट विज़न है कि हर नागरिक को सस्ती, सुलभ और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं मिले एवं मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और सभी जरूरी सुविधाएं समय पर उपलब्ध हों।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया था, वह 100 दिनों के भीतर पूरा होता नजर आएगा। अस्पतालों में मौजूद कमियों को हम दूर करेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएंगे। दिल्ली सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर सुधार के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि राजधानी के नागरिकों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

22 साल बाद खुला ‘सूर्यवंशम’ की अभिनेत्री की मौत का राज, नए खुलासे से सनसनी

नई दिल्ली,12 मार्च। सूर्यवंशम फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ...

सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम में टैक्स छूट और बेहतर रिटर्न

नई दिल्ली,12 मार्च। वित्त वर्ष 2024-25 का आखिरी महीना यानी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, भारत-मॉरीशस के संबंधों को नई मजबूती

नई दिल्ली,12 मार्च। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस...

यूक्रेन-रूस युद्ध: जेलेंस्की 30 दिन के युद्धविराम के लिए तैयार, शांति वार्ता के संकेत

यूक्रेन-रूस ,12 मार्च। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने...