नारी शक्ति अवॉर्ड में 101 महिलाओं को ’शिवास्त्र’ भेंट कर उनका आषीर्वाद लिया : जय भगवान गोयल

Date:

नई दिल्ली । 10 मार्च 2025 । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 9 मार्च 2025 को सुरझंकार कल्चरल सोसायटी द्वारा पंख नारी शक्ति अवार्ड 2025 का आयोजन एस.के. वेडिंग बेल्स झिलमिल दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल द्वारा 101 महिलाओं को शक्ति का प्रतीक ‘शिवास्त्र’ धारण करवाकर उनके चरण छूकर उनसे भारत को विकसित भारत बनाने, भारत को विश्व गुरू बनाने व भारत को विधिवत रूप से हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने का आशीर्वाद लिया।

जय भगवान गोयल ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि 145 करोड़ हम देशवासियों की जो राष्ट्रपति हैं वह भी एक महिला हैं और देश का दिल कहे जाने वाली राजधानी दिल्ली की भी मुख्यमंत्री एक महिला ही हैं।
गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी की शक्ति ही मां-बहन-बेटी के रूप में आज के समय में व प्राचीन काल में महान महापुरूषों, ऋषियों मुनियों यहां तक कि देवताओं की भी प्रेरणास्रोत रहीं हैं। नारी सशक्त होगी तभी परिवार, समाज, देश सशक्त होगा।

इसलिए आज इन बहन बेटियों को शिवास्त्र धारण करवाकर मैं अपने आपको आज गोरवांवित कर रहा हूं। जय भगवान गोयल ने सभी माताओं व बहनों से इस स्लोगन को बोल करके दोहराया कि ‘शिव शक्ति का जाप करेंगे, अपनी रक्षा आप करेंगे’ कार्यक्रम की आयोजिका श ममता श्रीवास्तव व उनके सभी साथियों व सहयोगियो को सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

नार्थ ईस्ट भारतीय संस्कृति का अमूल्य गहना – अमित शाह

नई दिल्ली । 12 मार्च 25 । केन्द्रीय गृह...

रेखा गुप्ता ने आडवाणी से मुलाक़ात की

दिल्ली । 12 मार्च 25। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा...