जम्मू-कश्मीर LG ने कठुआ हत्याकांड के जांच के आदेश दिए

Date:

जम्मू-कश्मीर,11 मार्च। जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने रविवार को कठुआ हत्याकांड के जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा- इस हत्या में शामिल किसी भी लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।

दरअसल, एक दिन पहले तीन लोगों के शव कठुआ जिले के मालहार क्षेत्र के इशु नल्हा में मिले थे। ये तीनों 5 मार्च को एक शादी समारोह से लौटते के दौरान लापता हुए थे।

एलजी सिन्हा ने X पोस्ट में लिखा- वरण सिंह (40), योगेश सिंह (32) और दर्शन सिंह (15) की बर्बर हत्या से मैं दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र बोले- घटना के पीछे गहरी साजिश इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हत्याओं में आतंकवादियों की एनरोलमेंट की ओर इशारा किया था।

उन्होंने X पर लिखा- कठुआ जिले के बानी इलाके में आतंकवादियों द्वारा तीन युवाओं की बर्बर हत्या बहुत दुखद और चिंताजनक है। इस घटना के पीछे एक गहरी साजिश दिखता है। इनका मकसद इस शांतिपूर्ण इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम ने भी इन हत्याओं की निंदा की और कहा कि आपराधिक घटनाओं को बढ़ना चिंता का विषय है।

कठुआ में हत्या के विरोध में हड़ताल कठुआ जिले के बिलावर और आसपास के इलाकों में रविवार को तीन नागरिकों की हत्या के विरोध में हड़ताल की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बीजेपी नेता गोपाल कृष्ण ने कहा कि यह साफ रूप से आतंकवादियों द्वारा टारगेट किया गाय मामला है।

हम चाहते है कि सरकार आतंकवादियों को जंगलों में छुपने से पहले आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज करे। उन्होंने कहा कि लोग आतंकवादियों को उनके मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे। साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाली चुनावी हत्याओं को रोकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Women’s Empowerment Is Essential for a Strong India – Vijender Gupta

Women’s Empowerment Is Not Just a Slogan, but a...

महिला सशक्तिकरण के बिना सशक्त भारत की कल्पना अधूरी – विजेंद्र गुप्ता

महिला सशक्तिकरण केवल एक नारा नहीं, बल्कि समाज की...

जिरोधा फंड हाउस ने सिल्वर ETF का NFO लॉन्च किया

नई दिल्ली,8 मार्च। जिरोधा फंड हाउस का नया ‘सिल्वर...

फिल्म ‘मॉम’ के सीक्वल में नजर आएंगी खुशी कपूर

नई दिल्ली, 11 मार्च। की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ का...