गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने वाला होगा दिल्ली का बजट : रविन्द्र इंद्राज सिंह

Date:

सचिवालय में की प्रबुद्ध जनों से बजट पर चर्चा की उनके सुझावों को बजट में किया जाएगा शामिल

नई दिल्ली: 08 मार्च 2025 । आगामी दिल्ली बजट 2025 को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री अलग अलग लोगों से मिलकर बातचीत करने लगे है। इसी कड़ी मे समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने शनिवार को सचिवालय में प्रबुद्धजनों से संवाद किया। रविंद्र ने कहा की प्रबुद्धजनों और दिल्ली वासियों के सुझाव को शामिल कर दिल्ली बजट तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने दिल्ली विश्विद्यालय के प्राध्यापकों, समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण से जुड़ी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व अन्य प्रबुद्धजनों से संवाद कर उनके सुझाव जाने।
रविंद्र इंद्राज ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण, आत्मनिर्भर युवा और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो योजनाएं चल रही हैं उन्हें जनता का खूब आशीर्वाद मिला है। अब उनके नेतृत्व में विकसित दिल्ली बजट में दिल्ली वासियों के लिए नये उपहारों और राहतों को लाने की तैयारी की जा रही है। रविंद्र इंद्राज ने कहा की विभाग को मिल रहे सुझावों से माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अवगत कराया जा रहा है।
संवाद में मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं, रोजगार सृजन, पेंशन, सहकारिता से जुड़ी योजनाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर सुझाव आये। रविंद्र इंद्राज ने कहा कि गरीब, वंचित, आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों कों आत्मनिर्भर और सशक्त बनाकर ही विकसित दिल्ली का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है इसलिए इस दिशा में आये सुझावों कों शामिल कर बजट को जन उपयोगी बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related