नई दिल्ली, 07.03.2025। दिल्ली की विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज संसद कार्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें दिल्ली विधानसभा में नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) को लागू करने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर नेवा (NeVA) टीम का नेतृत्व अतिरिक्त सचिव एवं मिशन लीडर (NeVA) डॉ. सत्य प्रकाश ने किया।
बैठक के दौरान, नेवा टीम ने एप्लिकेशन की प्रमुख विशेषताओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। NeVA एक एकीकृत डिजिटल मंच के रूप में कार्य करेगा, जो सभी विधायी कार्यों को कागज रहित और डिजिटल रूप से संपन्न बनाएगा। इसके अंतर्गत सूचनाओं का प्रस्तुतिकरण, मंत्रीगत उत्तर, विधायी कार्यवाही, चर्चाएं, समिति रिपोर्ट, और डिजिटल लाइब्रेरी तक पहुंच जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह पहल एक आधुनिक, पारदर्शी और प्रभावी विधायी प्रणाली की दिशा में एक बड़ा कदम है।
परियोजना की त्वरित प्रगति पर बल देते हुए, अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इसके 100 दिनों के भीतर सफल क्रियान्वयन का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वन इंडिया, वन एप्लिकेशन” दृष्टिकोण को दोहराते हुए कहा कि सभी विधानसभाओं में डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जिससे कार्यों की सुगमता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले प्रशासन की उदासीनता और निजी परामर्शदाताओं तथा विक्रेताओं से जुड़ी असफलताओं के कारण ई-विधान परियोजना पिछले एक दशक से लंबित थी। लेकिन अब, दिल्ली विधानसभा पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस परियोजना को तेजी से पूरा करने की दिशा में अग्रसर है। इसका उद्देश्य विधानसभा को प्रभावी, पारदर्शी और पर्यावरणीय रूप से अनुकूल विधायी संस्थान में परिवर्तित करना है।