विकसित दिल्ली बजट पर जनता से सुझाव और अपेक्षाएँ पर सीएम रेखा गुप्ता ने व्यापार एवं औद्योगिक संगठनो के साथ की बैठक

Date:

  • दिल्ली के व्यापार एवं औद्योगिक संगठनो को इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस की सारी सुविधा मुहैया कराएगी दिल्ली सरकार- सीएम रेखा गुप्ता
  • पिछली सरकार दर्द का प्रचार करती थी , हमारी सरकार उपचार करेगी – सीएम रेखा गुप्ता
    संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरी तत्परता और ईमानदारी से पूरा करेंगे
  • पिछली सरकार दर्द का प्रचार करती थी , हमारी सरकार उपचार करेगी – सीएम रेखा गुप्ता
  • संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरी तत्परता और ईमानदारी से पूरा करेंगे
  • दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर काम करती रहेगी

नई दिल्ली, । 6 मार्च 2025। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली के व्यापार एवं औद्योगिक संगठनो के साथ विकसित दिल्ली बजट पर दिल्ली विधान सभा में आयोजित संवाद में विस्तृत विचार-विमर्श किया। इस संवाद सत्र में दिल्ली के विभिन्न व्यापार एवं औद्योगिक संगठनो के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और उन्होंने बजट से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव दिए। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता के साथ सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी शामिल रहे। चर्चा के दौरान पिछली सरकार द्वारा लागू की गई अव्यावहारिक नीतियों, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, सफाई, शौचालय की उपलब्धता , मूलभूत सुविधाओं की दिक्कतों , प्रदूषण आदि सम्बंधित विषयो को मुख्य रूप से औद्योगिक संगठन द्वारा उठाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली के व्यापार एवं औद्योगिक संगठनो को इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस की सारी सुविधा मुहैया कराएगी।
संवाद के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि हमें ख़ुशी है की इतनी कम अवधि में निमंत्रण मिलने पर भी आज दिल्ली के व्यापार एवं औद्योगिक संगठनों ने हमारे साथ मिलकर विकसित दिल्ली बजट का प्रारूप तैयार करने के लिए अपने सुझाव और अपेक्षाओं को साझा किया। उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली के राजस्व को बढ़ाने के लिए हमारे व्यापार एवं औद्योगिक संगठन मुख्य भूमिका निभाते है। हमारी सरकार की यह कोशिश रहेगी की संवाद के दौरान उठाए गए मुद्दों पर आवश्यक कदम उठाए जाएगें। यह जरूरी है कि हम दिल्ली के व्यापार एवं औद्योगिक संगठनो की अपेक्षाओं और जरूरतों को समझकर कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिछली सरकार केवल दर्द का प्रचार करती रही लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार उस दर्द का उपचार करेगी। और हमारे संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को हम पूरी तत्परता और ईमानदारी से पूरा करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों का साथ उनकी समस्याओ पर चर्चा कर उनके जीवनस्तर में सुधार लाना और बजट को उन सभी वर्गों की जरूरतों के मुताबिक बनाना है।
अपनी सरकार के संकल्प के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नीति और नियत दोनों साफ़ है। दिल्ली सरकार दिल्ली और दिल्लीवालों के चहुंमुखी विकास को लेकर कृतसंकल्पित है है। हमारा उद्देश्य है की यह बजट दिल्ली की जनता को कई बड़ी सौगात दे और उनके जीवन में और खुशहाली लेकर आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related