विधान सभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने माननीय उपराज्यपाल से मिलकर कर विधानसभा अभिभाषण के लिये आभार जताया

Date:

नई दिल्ली, 4 मार्च 2025 I दिल्ली विधानसभा के माननीय अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की और 25 फरवरी 2025 को विधानसभा में दिए गए उनके अभिभाषण के लिए सदन की ओर से औपचारिक आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व, सदन में उपराज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया था। विधान सभा नियम 19(7) के तहत, अध्यक्ष श्री गुप्ता ने व्यक्तिगत रूप से औपचारिक पत्र सौंपकर सदन की ओर से उनके अभिभाषण की स्वीकृति और आभार व्यक्त किया।

माननीय उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना का दिल्ली विधानसभा के सदस्यों के लिए संदेश

मुझे 28 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा के माननीय अध्यक्ष का पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें यह सूचित किया गया कि 25 फरवरी 2025 को आयोजित विधानसभा सत्र में मेरे अभिभाषण पर सदन ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया है।

मैं इस सम्मान के लिए पूरे सदन और सभी माननीय सदस्यों के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट करता हूं। मेरे अभिभाषण पर एक सार्थक और सकारात्मक चर्चा हुई, जो सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। इसमें उल्लिखित विकास संबंधी पहलों को क्रियान्वित करने के लिए हमें एक मिशन-मोड रणनीति अपनानी होगी। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि सरकार ने इस दिशा में पहले ही कदम बढ़ा दिए हैं।

मैं एक बार फिर सभी माननीय सदस्यों को बधाई देता हूं और दिल्ली तथा इसके नागरिकों के समग्र विकास के लिए उनके प्रयासों हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related