केंद्रीय मंत्री बोले- अभिषेक बनर्जी सड़ा हुआ आलू

Date:

कोलकाता ,1 मार्च। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सड़ा हुआ आलू बताया है। मजूमदार ने शनिवार को कहा- अभिषेक बनर्जी सड़ा हुआ आलू है, उसे TMC में क्यों लेना चाहिए।

मजुमदार ने कहा- अभिषेक और ममता बनर्जी में कोई अंतर नहीं है। वह चाहे किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करें, ममता बनर्जी सब कुछ अच्छी तरह से जानती हैं। उनका TMC में रहना हमारी USP है। हम कह सकते हैं कि चोरों का सरदार TMC में है।

अभिषेक ने कहा था- भाजपा में कभी नहीं जाऊंगा दरअसल, अभिषेक बनर्जी ने 27 फरवरी को TMC के एक कार्यक्रम में कहा था, ‘बाजार में कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैं भाजपा में जाने वाला हूं। मैं मरते दम तक इसी पार्टी में हूं। भले ही आप मेरा गला काट दें, फिर भी मेरे मुंह से ममता बनर्जी जिंदाबाद का नारा निकलेगा।’

अभिषेक बोले- धोखेबाजों की पहचान हो रही नेताओं की बयानबाजी पर अभिषेक ने कहा- मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी जैसे धोखेबाजों को मैंने पिछले चुनाव से पहले पहचाना था। अगर आपको लगता है कि आप सांसद, विधायक या ब्लॉक अध्यक्ष हैं तो आपको ऐसी बातें बोलने की छूट है जो पार्टी को नीचा दिखाती हैं तो आप गलत हैं। ऐसा करने वालों की पहचान हो चुकी है।

उन्होंने कहा- मतभेद भूलकर जनता के काम पर ध्यान दें। साजिशों में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है। जो लोग वॉट्सएप ग्रुप की राजनीति कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि इस तरह की कोशिशें कामयाब नहीं होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

TCS का मार्केट कैप इस हफ्ते ₹1.09 लाख करोड़ गिरा

नई दिल्ली,1 मार्च। मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की...

बहस के बाद व्हाइट हाउस से निकाले गए जेलेंस्की

वाशिंगटन ,1 मार्च। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अमेरिकी...

पौराणिक शो ‘वीर हनुमान’ हुआ लॉन्च

नई दिल्ली,1 मार्च। 'वीर हनुमान' एक नया पौराणिक शो है,...