भ्रष्टाचार में लिप्त रहे लोगो को एक-एक पाई का जवाब देना होगा – मुख्यमंत्री श्रीमति रेखा गुप्ता

Date:

 मेरी सरकार जनता के लिए सदैव उपलब्ध रहेगी और सेवक की तरह कार्य करेगी

अपने को दिल्ली का भाई बताने वालो ने ही एक के साथ एक मुफ्त शराब बांटकर, दिल्ली कि बहनो का घर किया बर्बाद
उपराज्यपाल महोदय भ्रष्टाचार के खिलाफ चट्टान की तरह खड़े रहे

नई दिल्ली, 28 फ़रवरी, 2025
दिल्ली विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान उपराज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर शुक्रवार को
धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नेकहा कि मेरी सरकार जनता के लिए सदैव उपलब्ध रहेगी और एक सेवक के रूप में कार्य करेगी। पिछली सरकार के ऊपर टिप्पणी करतेहुए
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार के घमंड के कारण केंद्र सरकार की योजनाओ से महरूम रही है। पिछली सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त रही, उन्होंने कोई भी लोक कल्याण का कार्य नहीं
किया और हमारी सरकार सभी भ्रष्टाचारियो से एक एक पाई का हिसाब लेगी।
इससे पहले सदन का प्रयोग माननीय उपराज्यपाल और माननीय प्रधानमंत्री को अभद्र टिप्णिया करने
के लिए की जाती थी , लेकिन अब सदन का उपयोग विकसित दिल्ली के संकल्प को पूरा करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर हमारे पूजनीय है, और नरेंद्र मोदी ने सही मायनो में उन्हें सम्मान दिया है।
उन्होंने आगे कहा की हमारी सरकार ने शपथ ग्रहण केvबाद ढोल नगाड़ो की जगह पहली कैबिनेट में नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना को दिल्ली में टॉप अप के साथ लागूकिया।इसके बाद यमुना नदी की सफाई के संकल्प को और मजबूत करते हुए दिल्ली की जनता के साथ यमुना आरती की ,आज हम सबने देखा की नेशनल मिशन ऑफ क्लीन गंगा के चलते लगभग 66 करोड़ सेअधिक लोगो ने महाकुम्भ में स्नान किया , उसी तर्ज पर दिल्ली मेंहमारी सरकार यमुना की सफाई का कार्य करेगी। सीएम श्रीमती रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार पर तंज कसतेहुए कहा की उन्होंने पोस्टर में अपने को दिल्ली की बहनो का भाई बताया लेकिन इसी भाई नेएक के साथ एक मुफ्त शराब की बोतल देकर कितनी ही बहनो का घर संसार बर्बाद कर दिया। और उन बहनो की बददुआएँ के चलते ही दिल्ली की जनता ने केजरीवाल सरकार को नकार दिया है। पिछली सरकार काम करने की बजाए धरने पर बैठती थी और हमेशा घमंड और अहंकार में रहती थी, मैं दिल्ली की जनता का दिल की गहराई से धन्यवाद् करना चाहती हूँ कि दिल्ली के लोगो ने एक भ्रष्टाचारी सरकार को हटाकर नरेंद्र मोदी जी की डबल इंजन की सरकार को पूर्ण बहुमत से जिताकर सदन में भेजा है।सीएम श्रीमती रेखा गुप्ता ने बताया कि सीएजी रिपोर्ट को दबाकर रखा और इस भ्रष्टाचार के पुलिंदे को सदन में पेश नहीं किया। हमारी सरकार बनतेही हमने सीएजी रिपोर्ट को सदन में रखा। शराब नीति पर आई सीएजी की रिपोर्ट दिल्ली में आप सरकार द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के पहाड़ का केवल एक शिलामात्र है। यह बहुत शर्मनाक है कि सीएजी की ऐसी 14 रिपोर्ट्स को बरसो से दबाकर रखा गया ,जिसे हम माननीय प्रधानमंत्री जी के घोषणा के अनुरूप विधानसभा में पेश किया जा रहा है।
सीएम श्रीमती रेखा गुप्ता नेकहा कि साफ़ सफाई पर जोर देनेकेलिए नगर निगम केसभी ज़रूरतों को
पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से करोडो रुपए आए लेकिन विकास कार्य नहीं किये गए। कोविड के समय भी इनके कोई भी नेता घर से नहीं निकलेऔर दिल्ली कि जनता कोई मदद नहीं
की। उस समय भी कोरोना काल मेंदेश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने दिल्ली के लोगो की सहायता की।
उन्होंने कहा की आज पिछली सरकार के कुशासन से लोगो को मुक्ति मिली है और भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। हमने जो संकल्प पत्र में वायदे किये है, उसको पूरा किये बिना हमारी सरकार चैन की सांस नहीं लेगी I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

TCS का मार्केट कैप इस हफ्ते ₹1.09 लाख करोड़ गिरा

नई दिल्ली,1 मार्च। मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की...

बहस के बाद व्हाइट हाउस से निकाले गए जेलेंस्की

वाशिंगटन ,1 मार्च। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अमेरिकी...

पौराणिक शो ‘वीर हनुमान’ हुआ लॉन्च

नई दिल्ली,1 मार्च। 'वीर हनुमान' एक नया पौराणिक शो है,...