शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पीएसी को सौंपी,

Date:

दिल्ली विधानसभा के बाहर धरने पर बैठीं दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी।

नई दिल्ली । 27 फरवरी 25। दिल्ली विधानसभा ने कैग के रिपोर्ट पर चर्चा करके PAC मे भेज दिया है। जबकि दिल्ली विधानसभा परिसर के बाहर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने धरना दिया ।

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंदर गुप्ता ने मोहन सिंह बिष्ट को दिल्ली विधानसभा का उपाध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कैग की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए बीजेपी विधायकों ने अरविन्द केजरीवाल की आप सरकार पर बड़े संगीन आरोप लगाए।


सीएजी से ध्यान भटकाने की साजिश- सतीश उपाध्याय- दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान मालवीय नगर से बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, “आम आदमी पार्टी की नेता और एलओपी आतिशी ने जिस तरह से बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह का अपमान किया है। जिस तरह से उन्होंने शहीद भगत सिंह की तस्वीर के मुद्दे पर राजनीति की है। CAG रिपोर्ट से ध्यान हटाने के लिए, उन्होंने (AAP) बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों के बारे में बात की। मालवीय नगर में भगत सिंह जी के नाम पर एक पार्क है, जहां पार्क में स्थापित उनकी एक मूर्ति पिछले 3 सालों से क्षतिग्रस्त अवस्था में है। अगर अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी पार्टी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करती, तो वे इन मूर्तियों की मरम्मत करवाते। लेकिन उन्होंने इनका इस्तेमाल केवल राजनीति के लिए किया। कल, हमने मूर्ति पर कपड़ा डलवाया है। हम अगले एक महीने में एक नई मूर्ति स्थापित करेंगे या इस मौजूदा मूर्ति को बहाल करेंगे।
नई शराब नीति के बाद हुए आंदोलनों में कई लोगों पर झूठे मुकदमें किए गए – जितेंद्र महाजन
बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने शराब नीति पर कहा, यह वो नीति थी, जिसने दिल्ली के अंदर लोगों का जीना हराम कर दिया. जगह-जगह शराब के ठेके खोलते वक्त मंदिर, गुरुद्वारा, स्कूल किसी भी चीज का ध्यान नहीं रखा गया और इस शराब नीति के अंदर जो भ्रष्टाचार में 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ. घटिया क्वालिटी की शराब बेची गई और शराब माफियाओं का कमीशन 12 प्रतिशत कर दिया गया था. रोहताश नगर विधानसभा एक ऐसी विधानसभा, जहां सबसे पहले इसे लेकर आंदोलन शुरू हुआ था. इस शराब आंदोलन के दौरान हम लोगों पर झुठे मुकदमें किए गए. आज भी रोहताश नगर विधानसभा में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनके ऊपर झूठे मुकदमें लगाए गए. मैं सदन से कहता हूं कि इन मुकदमों को जल्द से जल्द खत्म कराया जाए


बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब आप सत्ता में आई इन्होंने खुद को ईमानदार और पारदर्शी पार्टी कहा था. लेकिन अब ये पार्टी भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई. सियासत की गली में ईमान बिक रहा था, जो पहरेदार था वो चोर दिख रहा था. शराब की बोतल में इरादे घुल गए, जनता की दौलत से शीशमहल संवर रहा था. ये वहीं पार्टी जो ईमानदारी और पारदर्शिता के दावे करती थी. लेकिन आज भ्रष्टाचार के दलदल में अंतर तक डूबी हुई है. कैग ने दिल्ली की शराब नीति अनियमितता औऱ भ्रष्टाचार को उजागर किया है. इस नीति से दिल्ली को 2002 से अधिका का नुकसान हुआ. ये दिल्ली के लिए भारी नुकसान था. लाइसेंस के लिए नियमों में उल्लंघन किया गया.
उन्होंने केजरीवाल सरकार और उनके नेताओं को घेरते हुए कहा कि शराब नीति के जरिए खास लोगों को फायदा पहुंचाया गया. शराब नीति में बदलाव के लिए कोई परमिशन नहीं ली. केजरीवाल ने पारदर्शिता की धज्जियां उड़ाई है. शराब माफिया और सरकार का पूरा गठजोड़ था.

मुझे आशा है कि आतिशी सदन के नियमों का पालन करेंगी- कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “… अब सरकार बदल चुकी है और हम लोग जनता के मुद्दों पर चर्चा करने के नीयत से ही सदन में आए हैं… मुझे आशा है कि आतिशी सदन के नियमों का पालन करेंगी।”

वहीं भाजपा नेता विजय गोयल ने CAG रिपोर्ट पर कहा, “… AAP अपने भ्रष्टाचारों पर आ रही CAG रिपोर्ट को छिपाने के लिए शोर-शराबा करके सदन को चलने नहीं दे रही है… मैं समझता हूं कि ये(AAP) जनता की नज़रों में और ज्यादा गिरेंगे… मैं समझता हूं कि यह ठीक नहीं है… स्पीकर महोदय ने कहा है कि हम हर मुद्दें पर चर्चा करने को तैयार हैं…”

आप के सभी घोटालों को सामने लाया जाएगा…. बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट
बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “पार्टी हमेशा अपने लोगों को सम्मान देती है. इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.” उन्होंने आगे कहा, “…जो पहले होता था, वह दोहराया नहीं जाएगा. आप के पिछले सभी घोटाले उजागर होंगे. आप का मतलब भ्रष्टाचार है और उन्हें अपने भ्रष्टाचार के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा.”

भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पार कर दी- आतिशी
भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पार कर दी। ‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया। और आज “आप” विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा। ऐसा दिल्ली विधान सभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधान सभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा।

जब उपराज्यपाल सदन को संबोधित कर रहे हों तो वे (AAP विधायक) नारे नहीं लगा सकते- दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने सदन में विपक्ष के विधायकों के निलंबन पर कहा, “…जब उपराज्यपाल सदन को संबोधित कर रहे हों तो वे (AAP विधायक) नारे नहीं लगा सकते…”

CAG ने भी अपनी रिपोर्ट में बता दिया कि किस तरह से घोटाले किए गए- मनजिंदर सिंह सिरसा
CAG रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “अभी शराब घोटाले पर CAG रिपोर्ट आई है जिस पर आज की चर्चा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बार-बार कहा जाता था कि शराब घोटाला हुआ ही नहीं है। CAG ने भी अपनी रिपोर्ट में बता दिया कि किस तरह से घोटाले किए गए… ये सारी बातें अब सामने आएंगी और दूध का दूथ और पानी का पानी होगा।”

शराब नीति में 2000 करोड़ के आस-पास का जो घोटाला हुआ आज उस पर चर्चा होगी- भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी
भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी ने CAG रिपोर्ट कहा, “शराब नीति घोटाले को लेकर जो CAG की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है उसे लेकर आज सदन में विस्तार से चर्चा होगी… शराब नीति में 2000 करोड़ के आस-पास का जो घोटाला हुआ आज उस पर चर्चा होगी।” सदन में विपक्ष के विधायकों के निलंबन पर उन्होंने कहा, “…आप(विपक्ष) बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लेकर घूम रहे हैं लेकिन आपको उनके बताए गए संविधान को तो मानना चाहिए… उन्हें(AAP) लग रहा है कि वे अभी भी सत्ता में ही हैं लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि वे अब सत्तासे बाहर हो चुके हैं…”

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा- सदन में CAG रिपोर्ट पर चर्चा होगी
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “सदन में CAG रिपोर्ट पर चर्चा होगी… काफी बड़ी संख्या में सदस्य CAG रिपोर्ट पर चर्चा चाहते हैं… यह(CAG रिपोर्ट) एक संवैधानिक दायित्व था। (AAP)सरकार का यह अधिदेश था कि वे CAG रिपोर्ट में को सदन में लाएं लेकिन बहुत दुख की बात है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया…इसके पीछे एक ही मंतव्य था कि लोगों तक सच ना पहुंचे।”

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के नवगठित सदन के उद्घाटन भाषण में बाधा डालने के लिए विपक्ष की नेता आतिशी सहित 21 आप विधायकों को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया।

दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने CAG रिपोर्ट पर कहा, “CAG पर गंभीर चर्चा दिल्ली में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए होनी आवश्यक है। परसों यह रिपोर्ट टेबल हुई थी… जिस पर आगे चर्चा होगी… बहुत ही दिल दहला देने वाली बातें सामने आई थीं, देखते हैं आज क्या-क्या इस विषय पर सामने आता है।”

सीएजी की नजर में दिल्ली की नई शराब नीति
सीएजी के मुताबिक, साल 2021-22 की नई शराब नीति को शराब के कारोबार में मनमानी रोकने, दिल्ली के सभी इलाकों में शराब की सप्लाई को पुख्ता करने, कारोबार में पारदर्शिता लाने जैसे मक़सद से तैयार किया गया था। सीएजी ने कहा है कि दिल्ली की नई शराब नीति बनाने में इसके लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी के सुझावों को अनदेखा कर दिया गया। इस नीति में दिल्ली में शराब के थोक व्यापार का लाइसेंस सरकारी थोक विक्रेताओं की जगह निजी विक्रेताओं को दे किया गया। इन नीति में शराब बेचने वालों को 2 की जगह शराब बिक्री केंद्र के अधिकतम 54 लाइसेंस दिए गए।

दिल्ली की पुरानी शराब नीति से जुड़े मुद्दे
सीएजी ने अपनी इस रिपोर्ट में साल 2017 से 21 के बीच दिल्ली की पुरानी शराब नीति से जुड़े कई नियमों के उल्लंघन की बात की है। इसमें आबकारी विभाग की तरफ से लाइसेंस देने में नियमों के उल्लंघन के बारे में बताया गया है। आबकारी विभाग शराब के थोक विक्रेताओं से लेकर खुदरा विक्रेता, होटल, क्लब और रेस्तरां इत्यादि को ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के बाद उस साल के लिए लाइसेंस देता है। सीएजी ने अपने ऑडिट में पाया है कि इस प्रक्रिया में दिल्ली एक्साइज़ रूल- 35 का पालन नहीं किया गया, जो कई तरह के लाइसेंस जारी करने पर पाबंदी लगाता है। सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एक्साइज़ डिपार्टमेंट इस दौरान ज़रूरी नियम और शर्तों की जांच के बिना ही लाइसेंस जारी कर रहा था। सीएजी ने शराब की कीमतों को तय करने में पारदर्शिता की कमी, शराब की क्वालिटी कंट्रोल में कमी की तरफ भी अपनी रिपोर्ट में इशारा किया है। इस रिपोर्ट में कमज़ोर रेग्यूलेटरी फंक्शनिंग, एनफ़ोर्समेंट एजेंसी के काम में खामियां भी गिनाई हैं।

सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा है?
सीएजी की जिस रिपोर्ट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा मचा हुआ है वह साल 2017-18 से 2020-21 के बीच का लेखा-जोखा है। इसी दौरान नवंबर 2021 के बाद दिल्ली में शराब नीति में बदलाव किए गए थे, जिसे 1 सितंबर 2022 को वापस ले लिया गया था। सीएजी ने अपने ऑडिट में दिल्ली में एक्साइज़ विभाग के अधीन शराब की सप्लाई में कई अनियमितताओं के बारे बताया है। सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में एक्साइज़ विभाग के कामकाज पर कई सवाल भी खड़े किए हैं और इससे क़रीब 2027 करोड़ रुपये के नुक़सान का अनुमान लगाया है। दिल्ली में शराब नीति का मुद्दा लंबे समय से एक राजनीतिक मुद्दा रहा है और इस पर बीजेपी ने उस वक़्त की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी और सीबीआई ने भी जांच की है और आप के कई नेताओं को गिरफ़्तार भी किया गया था। हालांकि आम आदमी पार्टी लगातार किसी भी भ्रष्टाचार से इनकार करती रही है।

दिल्ली की शराब नीति में सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट क्या कहती है
सीएजी के मुताबिक, दिल्ली को आबकारी विभाग से मिलने वाले कर राजस्व का एक बड़ा हिस्सा हासिल होता है, जो कुल टैक्स रेवेन्यू का क़रीब 14% है। दिल्ली में शराब की सप्लाई और इसकी बिक्री में कई स्तर पर लोग शामिल होते हैं। इसकी शुरुआत शराब बनाने वाले से होती है, जो दिल्ली के बाहर हैं। वहां से शराब दिल्ली के थोक विक्रेताओं के पास आती है। इसके बाद शराब अलग-अलग कॉरपोरेशन वेंडर्स, निजी वेंडर्स, होटल, क्लब और रेस्तरां के ज़रिए उपभोक्ताओं तक पहुंचती है। दिल्ली को शराब से एक्साइज़ ड्यूटी, लाइसेंस फ़ी, परमिट फ़ी, आयात-निर्यात शुल्क वगैरह के तौर पर राजस्व मिलता है।
कैग रिपोर्ट दिल्ली की उसी शराब नीति से जुड़ी हुई है, जिसमें हुए कथित घोटाले के आरोप में आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल भी जाना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली विधानसभा में हेल्थ डिपार्टमेंट पर CAG रिपोर्ट पेश

नई दिल्ली,28 फरवरी। दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने विधानसभा...

कंगना ने जावेद अख्तर से मानहानि केस में माफी मांंगी

नई दिल्ली,28 फरवरी। कंगना रनोट और जावेद अख्तर के...

1996 के बाद पहली बार लगातार 5 महीने गिरा बाजार

नई दिल्ली,28 फरवरी। आज यानी 28 फरवरी को सेंसेक्स...

ट्रम्प ने ब्रिटिश PM से पूछा-रूस से अकेले निपट पाओगे

नई दिल्ली,28 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटिश...