ग्रेटर नोएडा. अफगानिस्तान की टीम भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलने पहुंची है. ग्रेटर नोएडा में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाना था लेकिन पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस भी नहीं हो पाया. शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में घटिया जल निकासी, गीली आउटफील्ड और दयनीय सुविधाओं के कारण सोमवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट मैच का पहला दिन एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया.
कोच जोनाथन ट्रॉट भड़के
अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट भी मैदानकर्मियों के संघर्ष से नाखुश दिखे. सुपर सोपर्स भी दोपहर एक बजे के बाद ही लगाये गये. आखिरकार शाम चार बजे पहला दिन रद्द कर दिया गया. कल सुबह नौ बजे टॉस का समय तय किया गया है और बचे हुए चार दिन में 98 ओवर होंगे जो सुबह 10 बजे के बजाय सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे.
दोनों देशों के बीच पहले टेस्ट की तैयारी बारिश से प्रभावित हुई थी और न्यूजीलैंड एक भी प्रैक्टिस सेशन ठीक से पूरा नहीं कर पाया था. रात में हुई बूंदाबांदी के अलावा सोमवार को पूरे दिन बारिश नहीं हुई, लेकिन आधुनिक सुविधाओं की कमी के कारण अनुभवहीन मैदानकर्मियों को मैदान तैयार करने में संघर्ष करना पड़ा. अंपायरों ने पूरे दिन में छह बार निरीक्षण किया. कप्तान टिम साउथी, ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर और रचिन रविंद्र सहित न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी भी मैदान का जायजा लेने आए. लेकिन मिड-ऑन और मिड विकेट चिंता का विषय लग रहा था जबकि 30 गज के घेरे के अंदर भी कई पैच थे.