17 साल बाद मुनाफे में आई BSNL

Date:

नई दिल्ली,15 फरवरी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। 17 साल में यह पहला मौका है जब कंपनी मुनाफे में आई है। आखिरी बार 2007 में BSNL किसी तिमाही में प्रॉफिटेबल रही थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार (14 फरवरी) को इसकी जानकारी दी।

अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कंपनी का मोबिलिटी सर्विस से होने वाले रेवेन्यू में 15% ,फाइबर-टू-द-होम (FTTH) रेवेन्यू में 18% लीज्ड लाइन सर्विस से रेवेन्यू में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 14% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले चार साल में BSNL का EBITDA 1,100 करोड़ रुपए से दोगुना होकर लगभग 2,100 करोड़ रुपए हो गया।

लागत कम करने से नुकसान ₹1800 करोड़ कम हुआ

संचार मंत्री सिंधिया ने बताया, ‘ कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष (2024-25) अपनी फाइनेंस कॉस्ट और ओवरऑल एक्सपेंडिचर में कटौती की है, जिससे पिछले साल की तुलना में घाटे में 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी का कस्टमर बेस भी बढ़कर दिसंबर तिमाही में 9 करोड़ हो गया। जून में यह 8.4 करोड़ था।

जून तक देश में 4G के लिए 1 लाख टावर सर्विस देंगे

4G कनेक्टिविटी पर सिंधिया ने बताया कि कंपनी अब देश भर में अपने सभी ग्राहकों को 4G सर्विस प्रोवाइड करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। टारगेट के कुल 100,000 टावरों में से लगभग 75,000 टावर लगाए जा चुके हैं, और लगभग 60,000 शुरू भी हो चुके हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल जून तक सभी 100,000 टावर चालू हो जाएंगे।

सिंधिया ने बताया कि यह BSNL के लिए एक महत्वपूर्ण टर्निंग प्वाइंट है। BSNLने कई मामलों में सुधार दर्ज किया है। इसमें मोबिलिटी, FTTH और लीज्ड लाइन सर्विस ऑफरिंग तीनों का ग्रोथ शामिल है।

माइनिंग में पहली बार प्राइवेट 5G कनेक्टिविटी दी जा रही

कस्टमर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए BSNLने नेशनल वाईफाई रोमिंग, BiTV- सभी मोबाइल ग्राहकों के लिए फ्री एंटरटेनमेंट, सभी FTTH ग्राहकों के लिए IFTVऔर माइनिंग सेक्टर में पहली बार प्राइवेट 5G कनेक्टिविटी जैसी सर्विसेज पेश की है।

हमें उम्मीद है कि इस साल न केवल पूरे वित्त वर्ष के लिए चौथी तिमाही के अंत में रेवेन्यू बढ़ेगा, बल्कि खर्च को भी काबू में रखा जाएगा। पिछले साल के आंकड़ों से घाटे को भी कम करने की कोशिश रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

व्हाइट हाउस बोला- मस्क आधिकारिक फैसले नहीं ले सकते

वाशिंगटन ,19 फरवरी। व्हाइट हाउस ने हाल ही में स्पष्ट...

ट्रम्प का भारतीय चुनाव में अमेरिकी फंडिंग पर सवाल

नई दिल्ली,19 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत...

खड़गे बोले- मोदी सरकार दिशाहीन और नीति विहीन है

नई दिल्ली,19 फरवरी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र...