ISPL सीजन-2- श्रीनगर फाइनल में पहुंची

Date:

नई दिल्ली, इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन-2 के एलिमिनेटर में श्रीनगर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 10 ओवर में 89/6 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीनगर के सागर अली की फिफ्टी के चलते टीम ने 8.4 ओवर में 92 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया। फाइनल में टीम का मुकाबला आज माझी मुंबई से होगा।

मंसूर ने नाबाद 46 रन बनाए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। टीम ने अपने पहले 5 विकेट मात्र 24 रन पर गंवा दिए। ओपनर किसन सातपुते (6 रन), पदमेश म्हात्रे (5 रन), आकाश जांगिड़ (शून्य रन), परबजोत सिंह (2 रन), विश्वजीत ठाकुर (10 रन) बनाकर आउट हुए। श्रीनगर से राजेश सोरते ने 3 विकेट लिए।

मिडिल आर्डर बैट्समैन मंसूर ने हैदराबाद की पारी को संभाला। उन्होंने तेजी से खेलते हुए 19 बॉल पर 46 रन बनाए। पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए, उनका साथ टीम के कप्तान संभाजी पाटिल ने दिए। उन्होंने 7 रन बनाए।

सागर ने एक ओवर में 43 रन बनाए टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर सागर अली ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 बॉल पर 53 रन बनाए। पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए। इन 5 सिक्स में सागर ने विश्वजीत ठाकुर के एक ओवर लगातार 4 छक्के लगा दिए। ISPL के 50-50 ओवर में सागर और संस्कार की जोड़ी ने 29 रन बनाए। इस ओवर के नियम मुताबिक श्रीनगर को बनाए हुए रन के आधे रन और मिले यानी टीम ने ओवर में जो रन बनाए उसमें 14 रन और जुड़े, कुल 43 रन बने।

क्या होता है ISPL का 50-50 ओवर ISPL टूर्नामेंट में हर मैच 10-10 ओवर के होते हैं। इन 10 ओवर में 2 ISPL ओवर होता है और एक ओवर 50-50 का होता है। ISPL ओवर्स में बॉलर को नई बॉल होती हैं, जिसपर टेपिंग हुई होती हैं। यह बॉल पिच से पढ़कर एक ही तरफ स्विंग होती हैं। वहीं 50-50 ओवर बल्लेबाजी कर रही टीम डिसाइड करती हैं की उसे 10 ओवर के बीच का यह ओवर लेना हैं। इस ओवर में बैटिंग टीम अपने लिए एक टारगेट सेट करती हैं।

उदाहरण के लिए मान लीजिए किसी टीम ने 50-50 ओवर का टारगेट 10 रन सेट किया हैं। अगर वो टीम इतने रन बना लेती हैं तो उसके टोटल में 5 रन और एक्स्ट्रा जुड़ेंगे। वहीं अगर टीम 10 रन बनाने में कामयाब नहीं रहती तो उसके टोटल से 5 रन कम हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ज्ञानेश कुमार ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर का पद संभाला

नई दिल्ली,19 फरवरी। 1988 बैच के केरल कैडर के...

WPL में मुंबई ने गुजरात को 5 विकेट से हराया

नई दिल्ली, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पांचवें मैच...

चैंपियंस ट्रॉफी आज से- पहला मैच पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड

नई दिल्ली, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज...

मलयालम अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में SIT को मिले ठोस सबूत

नई दिल्ली,18 फरवरी। मलयालम फिल्म उद्योग के प्रमुख अभिनेता...