नई दिल्ली, विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे वडोदरा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
5 टीमों के बीच 29 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे। मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल होगा। इस बार 2 की बजाय 4 वेन्यू पर मुकाबले होंगे। लखनऊ और वडोदरा में पहली बार WPL के मैच होने हैं। मुंबई और बेंगलुरु एक बार फिर टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।
बेंगलुरु ने जीता था दूसरा सीजन स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने WPL सीजन-2 का खिताब अपने नाम किया था। टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था। ऑलराउंडर एलिस पैरी टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रही थीं। उन्होंने 9 मैच में 347 रन बनाए थे। वहीं स्पिनर श्रेयांका पाटिल 13 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर थीं। टीम ने 8 में से 4 मैच जीते और 4 गंवाए थे।
इस बार 4 वेन्यू पर मुकाबले सीजन-3 में 4 वेन्यू पर मैच होंगे। वडोदरा में 14 से 19 फरवरी तक 6 मैच खेले जाएंगे। फिर बेंगलुरु में 21 फरवरी से 1 मार्च तक 8 मैच होंगे। यहां की होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे सीजन का खिताब जीता था, इसलिए इस वेन्यू को सबसे ज्यादा मुकाबले मिले। 3 से 8 मार्च तक लखनऊ में 4 मैच खेले जाएंगे। फिर 10 से 15 मार्च तक मुंबई में प्लेऑफ और लीग स्टेज के 2-2 मैच होंगे।
खिताब की 3 दावेदार
- मुंबई इंडियंस: पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है। टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, सजीवन साजना, यस्तिका भाटिया जैसी विस्फोटक बैटर्स हैं। वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल के रूप में अनुभवी प्लेयर हैं।
- दिल्ली कैपिटल्स: टीम ने लगातार 2 सीजन के फाइनल खेले हैं। दिल्ली की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं। ओपनिंग बैटर के रूप में तेजी से खेलनी वाली शेफाली वर्मा हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्ज शानदार फॉर्म में हैं। बॉलिंग में मारीजान कैप और अरुंधती रेड्डी खेलती दिखेंगी।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: टीम की नजर लगातार दूसरा WPL टाइटल जीतने पर होगी। टीम का टॉप ऑर्डर बड़े नामों से भरा हुआ है। कप्तान स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में चल रही हैं। हाल ही में उन्हें ICC ने विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया। अनुभवी प्लेयर्स में इंग्लैंड की डैनियल वायट और ऑस्ट्रेलिया की टॉप ऑलराउंडर एलिस पैरी हैं।
लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन भी लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। सभी 5 टीमें आपस में 2-2 मैच खेलेंगी, यानी एक टीम को 8 मुकाबले खेलने होंगे।
कितनी टीमें और कप्तान कौन? तीसरे सीजन में भी 5 ही टीमें हिस्सा लेंगी। दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स ही इस बार भी हिस्सा ले रही हैं।
प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं, विनर को 6 करोड़ मिलेंगे पिछले दो सीजन में विजेता टीम को 6 करोड़, जबकि उपविजेता टीम को 3 करोड़ की प्राइज मनी दी गई थी। बेस्ट बैटर और बेस्ट बॉलर को 5-5 लाख रुपए मिले। फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच को 2.5 लाख रुपए दिए गए थे।