चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी खत्म, भारत 3-0 से सीरीज जीता

Date:

नई दिल्ली, भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से वनडे सीरीज हराकर अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पूरी की। बुधवार को तीसरे वनडे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी। भारत ने शुभमन की सेंचुरी के दम पर 356 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 34.2 ओवर में 214 रन ही बना सका।

शुभमन गिल ने 112, श्रेयस अय्य्यर ने 78, विराट कोहली ने 52 और केएल राहुल ने 40 रन बनाए। हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड से आदिल रशीद ने 4 विकेट लिए। टीम का एक भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। शुभमन ने यहां से सेंचुरी लगाई। उन्होंने विराट कोहली के साथ 116 और श्रेयस अय्यर के साथ 104 रन की पार्टनरशिप की। शुभमन ने 112 रन बनाए और बड़े स्कोर की नींव रखी।

शुभमन ने सीरीज के तीनों वनडे में 50 प्लस स्कोर बनाए। उन्होंने नागपुर में 87, कटक में 60 और अहमदाबाद में 112 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए वे प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

  • अर्शदीप सिंह: पावरप्ले में इंग्लिश ओपनर्स की मजबूत शुरुआत के बाद अर्शदीप ने टीम को 2 झटके दिए। उन्होंने फिल सॉल्ट और बेन डकेट को कैच कराया।
  • हर्षित राणा: शुरुआती 2 ओवर में 24 रन देने के बाद हर्षित ने सेकेंड स्पेल में कमबैक किया। उन्होंने अगले 3 ओवर में महज 7 रन देकर 2 विकेट लिए।
  • श्रेयस अय्यर: 122 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद श्रेयस ने टीम को संभाला। उन्होंने शुभमन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की, फिर 78 रन की पारी खेली और स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया।

इंग्लैंड से गेंदबाजी में लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 4 बड़े विकेट लिए। उन्होंने विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या को पवेलियन भेजा। टीम से वे इकलौते प्लेयर रहे, जिन्होंने टी-20 और वनडे दोनों सीरीज में भारतीय बैटर्स को परेशान किया। हालांकि, उन्हें बाकी प्लेयर्स का साथ नहीं मिला, इसलिए टीम को हार मिली।

टीम इंडिया से शुभमन ने 2 अहम सेंचुरी पार्टनरशिप कीं। उन्होंने कोहली के साथ 116 और श्रेयस के साथ 104 रन जोड़े। इन्हीं 2 पार्टनरशिप ने इंग्लैंड के हाथ से मैच छीन लिया। आखिर में केएल राहुल और निचले क्रम के बैटर्स ने टीम स्कोर 350 के पार पहुंचा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेलंगाना में टनल हादसा: 6 मजदूर फंसे, 14 किमी अंदर गिरा सुरंग का हिस्सा

तेलंगाना ,22 फरवरी। तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग (टनल)...

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, 8 मार्च को महिला सम्मान योजना हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली,22 फरवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम कम हुए

नई दिल्ली,22 फरवरी। इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी...