ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

Date:

नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 खिलाड़ियों की नई लिस्ट जारी कर दी है। 13 जनवरी को ऐलान किए गए टीम में 5 बदलाव है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।

पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श की चोटों और मार्कस स्टोइनिस के संन्यास के कारण ऑस्ट्रेलिया को पहले ही बदलाव करने पड़े थे। स्टार्क के बाहर होने के बाद 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए कंगारू टीम पूरे फ्रंटलाइन पेस अटैक के बिना उतरेगी।

सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, ‘हम मिचेल के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। मिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए बहुत सम्मान दिया जाता है।’

5 नए खिलाड़ी शामिल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ऐलान की गई टीम में 5 बदलाव किए हैं। सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर सांघा को 15 के स्क्वॉड में जगह दी गई है। कूपर कोनोली ट्रेवलिंग रिजर्व होंगे।

मैकगर्क को BBL में बेहतर पारी का मिला इनाम फ्रेजर-मैकगर्क टीम को मिचेल मार्श की अनुपस्थिति में टॉप ऑर्डर के विकल्प के तौर पर शामिल किया है, हालांकि, उन्होंने अब तक खेले 5 वनडे मैचों में 17.40 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने BBL में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए उन्होंने 46 गेंदों पर 95 रन बनाए। वहीं स्पेंसर जॉनसन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्हें मिचेल स्टार्क की जगह टीम में शामिल किया गया है, हालांकि दो वनडे मैचों से वे विकेट नहीं ले पाए हैं। वहीं तनवरी संघा लेग स्पिनर हैं। वह एडम जम्पा के साथ दूसरे स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किए हैं। सांघा को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड में फॉरेस्ट फंड से खरीदे गए iPhone: CAG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

देहरादून ,22 फरवरी।  के लिए आवंटित फॉरेस्ट फंड के...

तेलंगाना में टनल हादसा: 6 मजदूर फंसे, 14 किमी अंदर गिरा सुरंग का हिस्सा

तेलंगाना ,22 फरवरी। तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग (टनल)...

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, 8 मार्च को महिला सम्मान योजना हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली,22 फरवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम कम हुए

नई दिल्ली,22 फरवरी। इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी...