नई दिल्ली, 31 जनवरी। सलमान खान की मुंहबोली बहन और एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा का 29 जनवरी को एक्सीडेंट हुआ है। श्वेता का एक हाथ और पैर फ्रैक्चर है। हादसे में उनका होंठ भी कट गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीरें शेयर की हैं।
श्वेता ने भास्कर को बताई पूरी घटना
मैं ऑफिस से निकल रही थी, एक बाइक मेरी तरफ आती दिखी। मैंने सोचा, अरे, ये कितनी तेज बाइक चला रहा है, और उसके पहले कि मैं कुछ कर पाती, वो मुझसे टकरा गया। उसके बाद की यादें धुंधली हैं… बस इतना याद है कि जब होश आया, मैं हॉस्पिटल के बेड पर थी। पैर में फ्रैक्चर, हाथों में चोट, होंठ कट गया, दांतों को भी नुकसान हुआ।
जो लोग वहां थे, उन्होंने बताया कि सीन काफी डरावना था- चारों तरफ खून ही खून। लेकिन सच कहूं तो मुझे लगता है, भगवान ने मुझे किसी बड़ी मुसीबत से बचा लिया। शुक्र है कि अंदरूनी चोट नहीं आई। हां, रिकवरी में टाइम लगेगा, पर ये समय भी बीत जाएगा। सबसे बड़ी बात, मैं बच गई और यही मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है।
जिंदगी अचानक बदल गई- श्वेता
फिजिकली तो ऐसा लग रहा है जैसे घर में कैद हो गई हूं – ज्यादा हिल नहीं सकती, बोल भी कम सकती हूं, और छोटी-छोटी चीजें करना भी मुश्किल लग रहा है। कई बार सिर इतना भारी लगता है कि कुछ भी करने का मन नहीं करता। मेरे लिए ये और मुश्किल है क्योंकि मैं वो इंसान हूं जो हमेशा भागदौड़ में रहती थी, दिनभर एक्टिव रहती थी। अब जैसे मजबूरी में ठहरना पड़ रहा है। यहां तक कि पढ़ना – जो मेरी सबसे पसंदीदा चीज है, वो भी मुश्किल हो गया है।