नई दिल्ली, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच 7 विकेट से जीत लिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की। टीम 132 रन ही बना सकी। भारत ने 12.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
भारत से अभिषेक शर्मा ने 34 बॉल पर 79 रन की पारी खेली। वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए, वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 68 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले। भारत के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने महज 23 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने पारी के 8वें ओवर में हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टन को बोल्ड किया। फिर अपने स्पेल के आखिरी ओवर में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को भी कैच आउट करा दिया। उनकी टाइट बॉलिंग से इंग्लिश टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
- अर्शदीप सिंह: पावरप्ले में अर्शदीप सिंह ने भारत को गेंदबाजी से बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उन्होंने शुरुआती 2 ओवर में फिल सॉल्ट और बेन डकेट को पवेलियन भेजा। वे टी-20 इतिहास में भारत के टॉप विकेट टेकर भी बन गए।
- अक्षर पटेल: अक्षर ने अपने स्पेल के पहले ओवर में 15 रन खर्च किए। उन्होंने फिर कमबैक किया और आखिरी 3 ओवर में 7 ही रन दिए और 2 विकेट भी झटक लिए। उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका।
- अभिषेक शर्मा: इंडियन ओपनर अभिषेक ने तेजी से बैटिंग की। उन्होंने महज 34 गेंद पर 79 रन बनाए और टीम का स्कोरिंग रेट 10 रन प्रति ओवर रखा। अभिषेक ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ही टीम से फाइट करते नजर आए। पहले ही ओवर में बैटिंग पर आ जाने के बावजूद उन्होंने तेजी से रन बनाए। उनके सामने लगातार विकेट गिरने लगे, यहां से उन्होंने संभलकर बैटिंग की और फिफ्टी लगाई। बटलर 68 रन बनाकर आउट हुए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।