भारत vs इंग्लैंड पहला टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा।

Date:

नई दिल्ली, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें 13 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ेंगी। आखिरी बार यहां दोनों टीमों का मुकाबला साल 2011 में हुआ था, तब इंग्लैंड को 6 विकेट से जीत मिली थी।

मैच डिटेल्स तारीख- 22 जनवरी, 2025 जगह- ईडन गार्डन्स, कोलकाता समय- टॉस- 6:30 PM, मैच स्टार्ट- 7:00 PM

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 54% मैच जीते भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 2007 के वर्ल्ड कप में खेला गया था। 2007 से दोनों टीमों के बीच 24 टी-20 खेले गए। 54% यानी 13 में भारत और 11 में इंग्लैंड को जीत मिली। भारत में दोनों टीमों ने 11 मैच खेले, यहां भी टीम इंडिया आगे है। टीम ने 6 और इंग्लैंड ने 5 मैच जीते।

इंग्लिश टीम ने भारत में इस फॉर्मेट की आखिरी सीरीज 14 साल पहले 2011 में जीती थी। वहीं अपने घर में इंग्लैंड को आखिरी सफलता 2014 में मिली थी। दोनों बार भारत के कप्तान एमएस धोनी थे। इसके बाद दोनों टीमों ने 4 टी-20 सीरीज खेलीं, सभी भारत ने जीतीं।

पिच रिपोर्ट ईडन गार्डन्स की पिच बैटिंग-फ्रेंडली है। ऐसे में यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। मैच शाम को है तो ओस का भी महत्व बढ़ जाएगा। ओस की वजह से गेंदबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं। शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।

शमी की वापसी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इस मैच से वापसी हो सकती है। वे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के 14 महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। उन्होंने 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच खेला था।

रोहित भारत के टॉप स्कोरर टी-20 में भारत के टॉप स्कोरर रोहित शर्मा हैं। उनके नाम 159 मैचों में 4231 रन हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली ने 125 मुकाबलों में 4188 रन बनाए हैं। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं। जिन्होंने 78 मैचों में 2570 रन बनाए हैं।

बॉलिंग में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 96 विकेट लिए हैं, लेकिन वे इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। दूसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह ने 95 विकेट लिए हैं। आज अर्शदीप 2 विकेट लेते ही चहल से आगे निकल जाएंगे।

भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान),अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

डॉलर को कमजोर करने पर 100% टैरिफ लगाएंगे: डोनाल्ड ट्रंप की BRICS देशों पर चेतावनी

नई दिल्ली,22 जनवरी। डोनाल्ड ट्रंप, जो आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव...

सेंसेक्स 566 अंक चढ़कर 76,404 पर बंद

नई दिल्ली,22 जनवरी। शेयर बाजार में आज यानी 22...