नई दिल्ली,17 जनवरी। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ सप्ताह का वक्त बाकी है. इसे देखते हुए चुनावी सरगर्मी सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बार के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस मुख्य तौर पर मैदान में है. चुनाव को देखते हुए विभिन्न दलों की ओर से तरह-तरह के लुभवने वादे किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये कैश देने का वादा कर खलबली मचा दी. इसके बाद अब बीजेपी की ओर से संकल्प पत्र के नाम से चुनाव घोषणा पत्र जारी किया गया है. इसमें ताबड़तोड़ की योजनाओं का ऐलान किया गया है. बीजेपी की ओर से घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्लीवालों के लिए कई वादे किए हैं. खासकर महिलाओं को खुश करने की कोशिश की गई है. LPG सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी के साथ ही महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया गया है. साथ ही आयुष्मान भारत को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है.
₹300 में रसोई गैस सिलेंडर, 51 लाख लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा, BJP ने खोला पिटारा
Date: