जोधपुर,17 जनवरी। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा संगठन में अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया और संरक्षक कुलदीप बिश्नोई के बीच चल रही कलह को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट चल रही है. इस बीच इस कलह में गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की भी एंट्री हो गई है. लॉरेंस बिश्नोई नाम से फेसबुक आईडी से हाल ही में एक पोस्ट की गई है. उसम बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया को समर्थन दिया गया है.
इस पोस्ट के बाद बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने न्यूज18 राजस्थान से खास बातचीत करते हुए बताया कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में किसी तरह की कोई कलह नहीं चल रही है. छोटा-मोटा मामला था. उसमें बिश्नोई समाज ने कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटा दिया गया है. अब किसी भी तरह की कोई कलह नहीं है. महासभा का काम बढ़िया चल रहा है.
लॉरेंस वन्य जीव पर्यावरण संस्था यूथ का अध्यक्ष है
महासभा के अध्यक्ष बुड़िया ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए मेरा समर्थन किया है. इसके लिए उसका धन्यवाद. बुड़िया ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई वन्य जीव पर्यावरण संस्था यूथ का अध्यक्ष है. हमारा ही बच्चा है. मेरा लॉरेंस बिश्नोई से निवेदन है कि मेरे खिलाफ या बिश्नोई महासभा के खिलाफ कोई कुछ भी करें आप शांति बनाए रखें. हम किसी भी तरह के लड़ाई झगड़ा और हिंसा के समर्थन में नहीं है.
बुड़िया बोले-जोधपुर बंद को लॉरेंस का समर्थन मिला है
बुड़िया ने कहा कि हम लोग 19 जनवरी को जोधपुर बंद करने जा रहे हैं. इसको लेकर भी लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन है. इस बंद के समर्थन का संदेश हमें जेल के अंदर से भी मिल रहा है. बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुड़िया ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए वे हमारे युवा अखिल भारतीय जीव रक्षा का अधिकृत और ब्रांड एंबेसेडर हैं. उनकी तरफ से भी हमें समर्थन मिला है. बहरहाल लॉरेंस बिश्नोई फेसबुक आईडी से हुई यह पोस्ट खासा चर्चा में बनी हुई है.