तेजस्वी और अरविंद केजरीवाल की नजदीकियों के बीच देखकर राहुल गांधी हुये चौकन्ना

Date:

नई दिल्ली,16 जनवरी। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस अकेली हो चुकी है. इंडिया गठबंधन के सभी साथी अरविंद केजरीवाल के पक्ष में हो गए हैं. राहुल गांधी अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद प्रेशर बढ़ता जा रहा है. बिहार में तेजस्वी यादव भी आंख दिखा रहे हैं. राजद सीट शेयरिंग पर अभी से ही कांग्रेस को बैकफुट पर धकेल रही है. दिल्ली चुनाव में राजद ने खुलकर आप या कांग्रेस का समर्थन नहीं किया है. पर इशारों में बता दिया है कि दिल्ली में राजद का समर्थन अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को ही होगा. तेजस्वी और अरविंद केजरीवाल की नजदीकी को देखकर राहुल गांधी भी चौकन्ना हो गए हैं. दोस्ती बचाने की आखिरी कोशिश में जुट चुके हैं.

दरअसल, बिहार में इस साल के अंत विधानसभा चुनाव है. सियासी हलचल तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. कांग्रेस को राजद हड़का रही है. कह रही है कि इंडिया गबंधन का करार केवल लोकसभा चुनाव तक था. तेजस्वी यादव की दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नजदीकियां भी बढ़ चुकी है. इस बढ़ती नजदीकियों ने कांग्रेस को उहापोह में डाल दिया है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. इसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.

तेजस्वी यादव ने हाल ही में इंडिया गठबंधन को लेकर कहा था कि यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि बिहार में राजद और कांग्रेस का गठबंधन पुराना है. यहां राजद और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं. कुछ दिन पहले बिहार कांग्रेस के कई नेताओं ने आगामी चुनाव को लेकर 70 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की थी. इसी बीच राजद प्रमुख लालू यादव ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देने की वकालत की थी. इसको लेकर भी राजद और कांग्रेस में तनातनी देखने को मिली थी. इधर, भाजपा के केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को कथित तौर पर अपमानित करने के आरोपों पर तेजस्वी यादव को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल का साथ मिला और उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उनका बयान एक संदर्भ में दिया गया था और उसी के रूप में उसे देखना चाहिए.

कांग्रेस और राजद के रिश्तों में इस आंखमिचौली के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आने वाले हैं. राहुल गांधी के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राहुल गांधी यहां पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. पटना की सड़कों पर गांधी के आगमन को लेकर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे. इसमें प्रदेश कांग्रेस के मुख्य सभागार के नवीनीकरण और उसके नामकरण ‘राजीव सभागार’ और कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारियों के लिए बने नवनिर्मित भवन, जिसका नाम ‘इंदिरा भवन’ रखा गया है, उसका उद्घाटन भी करेंगे. कहा जा रहा है राहुल भले ही अपने पटना दौरे के क्रम में अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कोयला घोटाला- सुनवाई से हटे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विश्वनाथन

नई दिल्ली,16 जनवरी। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस केवी...

जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी से एक और बच्ची की मौत

नई दिल्ली,16 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बधाल...

सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला

नई दिल्ली,16 जनवरी। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर...