नई दिल्ली,15 जनवरी। इंडियन रेल से रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रैवल करते हैं. भारतीय रेल से यात्रा किफायती और सुगम होने के साथ ही सुरक्षित भी होती है. रेलवे आमलोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार नई तकनीक को अपना रहा है. पटरियों को दुरुस्त करने के बाद अब ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं का खास ख्याल रखा जा रहा है. हजारों किलोमीटर तक के ट्रैक को 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की ऑपरेशनल स्पीड के लिए अनुकूल बनाया गया है. LHB को को बेड़े में शामिल करने के बाद से दर्जनों की संख्या में ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ रही हैं. इंडियन रेलवे अमृत भारत ट्रेन भी चला रहा है. मध्य और निम्न मध्य वर्ग को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को चलाया जा रहा है. इसमें स्लीपर और सामान्य कोच ही होते हैं. इनका किराया भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले कम होता है.
रेलवे जल्द ही अमृत भारत का दूसरा संस्करण लाने जा रहा है. इंडियन रेल की मानें ते इसमें 12 बदलाव किए गए हैं, जिससे सफर तो आसान होगा ही यात्री आधुनिक सुविधाओं का लाभ भी उठा सकेंगे. अमृत भारत 2.0 में कई ऐसे फीचर जोड़े जा रहे हैं, जो वंदे भारत में हैं. इसका मतलब यह हुआ कि कम किराये में वंदे भारत जैसी सुविधाओं का लुत्फ उठाया जा सकेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि 50 अमृत भारत ट्रेन के लिए कोच का निर्माण चल रहा है. आने वाले 24 महीनों में ये सभी कोच तैयार हो जाएंगे. इसके बाद देशभर के विभिन्न रूट पर आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.
8 घंटे में दिल्ली से पटना
अमृत भारत ट्रेन को यदि दिल्ली-पटना रूट पर चलाया जाता है तो हजारों-लाखों लोगों के लिए काफी राहत पहुंचाने वाला होगा. लोग कम किराया देकर बेहतर सफर का आनंद उठा सकेंगे. अमृत भारत ट्रेन यदि 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है तो दिल्ली से पटना महज 8 घंटे में पहुंचना संभव हो सकेगा. बता दें कि दिल्ली-पटना रूट पर कई सुपरफास्ट ट्रेनें चल रही हैं. इनका किराया भी काफी ज्यादा है. अमृत भारत ट्रेन का किराया इन ट्रेनों से कम होगा. बता दें कि संपूर्ण क्रांति से लेकर विक्रमशिला सुपरफास्ट जैसी ट्रेनें इस रूट पर चल रही हैं. इन ट्रेनों में AC-1 से लेकर स्लीपर और जनरल जैसे कोच रहते हैं. दूसरी तरफ, अमृत भारत ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच ही होते हैं.
गरीबों की राजधानी
अमृत भारत ट्रेन में एक तरफ तमाम तरह की सुविधाएं हैं, जबकि दूसरी तरफ ट्रेन का किराया भी काफी कम है. अमृत भारत वर्जन 2.0 में वंदे भारत प्रीमियम ट्रेन की कई खासियतें जोड़ी जा रही हैं. ऐसे में आने वाले समय में यात्री अधिक सुविधाओं के साथ कम खर्च कर यात्रा कर सकेंगे. इस ट्रेन में अब मॉड्यूलर टॉयलेट समेत अन्य सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं. ऐसे में अमृत भारत ट्रेन को गरीबों की राजधानी भी कहा जाता है. इस ट्रेन में आधुनिक पैंट्री कार भी होगा. साथ ही ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम इसे और खास बनाता है.