नई दिल्ली,15 जनवरी। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का पता बदल गया. 46 साल बाद कांग्रेस का ठिकाना बदला है. कांग्रेस का आज नए घर में गृह प्रवेश हो गया. कांग्रेस पार्टी का नया पता है- 9-A कोटला रोड, नई दिल्ली. इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय अकबर रोड पर था. जी हां, सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर राहुल गांधी समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद थे. कांग्रेस के नए दफ्तर का उद्घाटन तो हो गया, पर अब उसके नाम को लेकर घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस के नए दफ्तर के नाम को लेकर तो अब भाजपा भी हमलावर हो गई है. तो चलिए जानते हैं विस्तार से पूरा घमासान.
कहां है नया कांग्रेस मुख्यालय
सबसे पहले जानते हैं कि कांग्रेस का नया पता कहा हैं. कांग्रेस का नया पता इंदिरा गांधी भवन, 9ए, कोटला मार्ग है. यह बिल्डिंग दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर है. इसके कुछ दूरी पर बीजेपी का दफ्तर भी है. हालांकि, वैचारिक मतभेद की वजह से कांग्रेस मुख्यालय का पता दीन दयाल उपाध्याय मार्ग न हो, इसलिए कांग्रेस ने मुख्य गेट कोटला मार्ग की तरफ खोला और ऑथिरिटी से पता बदलवा कर इसे 9ए कोटला मार्ग कराया.
किसके नाम पर और क्यों घमासान
दरअसल, कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय का नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है. कांग्रेस के नए दफ्तर का नाम और पता है- ‘इंदिरा भवन’, 9ए, कोटला मार्ग. पर कांग्रेस के भीतर ही इस नाम पर मतभेद शुरू हो गया है. कांग्रेस दफ्तर के बाहर कुछ पोस्टर दिखे हैं. इन पोस्टर्स में नए मुख्यालय का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखने की मांग की गई है. विरोधी भाजपा का भी सवाल यही है कि आखिर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नाम पर कांग्रेस के नए दफ्तर का नाम क्यों नहीं?
कैसा है मुख्यालय-किसकी तस्वीर?
यह इमारत 5 मंजिला है. यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यह इमारत कारपोरेट स्टाइल में बनी है. बीजेपी को सियासत का मौका न मिले, इसलिए गांधी परिवार की आलोचना करने वाले सभी बड़े नेताओं की तस्वीरों को इस इमारत में जगह दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, उदाहरण के तौर पर आखिरी वक्त में गांधी परिवार से खराब रिश्तों वाले नरसिम्हा राव, सीताराम केसरी, प्रणब मुखर्जी ही नहींं, बल्कि पिछले दिनों राहुल गांधी पर सियासी हमला बोल कांग्रेस छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद की भी तस्वीर को नए मुख्यालय में जगह दी गई है.
भाजपा ने घेरा
भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने एक्स पर कुछ पोस्टर्स वाला एक वीडियो डाला है. वीडियो के मुताबिक, कुछ पोस्टर्स में कांग्रेस के नए दफ्तर का नाम सरदार मनमोहन सिंह भवन रखने की मांग की गई है. भाजपा के शहजाद पूनावाला ने भी पूछा कि कांग्रेस मनमोहन सिंह के नाम पर इस भवन का नाम क्यों नहीं रख रही है. हालांकि, अब इस पर खुद कांग्रेस की ओर से सफाई भी आई है. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का कहना है कि इंदिरा भवन नाम पर तो मनमोहन सिंह परिवार और किसी को आपत्ति नही है. इंदिरा भवन नाम सबको स्वीकार है. वहीं, पवन बंसल ने कहा कि ये नाम 10 साल पहले से तय हुआ हुआ है. हर बात पर विवाद नहीं उठना चाहिए. ये नाम बहुत पहले से तय है.