पाकिस्तान में मिला ₹17 हजार करोड़ का गोल्ड भंडार

Date:

नई दिल्ली,13 जनवरी। पाकिस्तान में पंजाब राज्य के पूर्व खनन मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने अटक शहर में 2 अरब डॉलर (17 हजार करोड़ रुपए) का गोल्ड भंडार मिलने का दावा किया है। हसन मुराद के मुताबिक अटक में 32 किलोमीटर के इलाके में 32658 किलो (28 लाख तोला) सोने का भंडार मिला है।

हसन मुराद ने 10 जनवरी को X पोस्ट में लिखा- जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ पाकिस्तान के वैज्ञानिकों की यह खोज पंजाब में नेचुरल रिसोर्सेज अपार संभावनाओं को उजागर करती है। इस जगह से पाकिस्तान के जियोलॉजिकल सर्वे टीम ने 127 जगहों से नमूना लिया।

यह खोज पाकिस्तान की खनिज संपदा को उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो देश को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए नए अवसरों की संभावना तैयार करता है।

पहली स्टेज- सोने की खदान को खोजना

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक किसी जगह सोने का भंडार मिलने के बाद भी वहां उसकी माइनिंग में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

दूसरी स्टेज- सोने की खदान को डेवलप करना

एक बार जब यह तय हो जाता है किसी खदान में गोल्ड की माइनिंग की जा सकती है, तो इसके बाद आगे की खुदाई के लिए खदान को डेवलप किया जाता है। माइनिंग कंपनियां आगे की प्रोसेस शुरू करने से पहले परमिट और लाइसेंस की अप्लाई करती हैं। आम तौर पर इस पूरी प्रोसेस में कई साल लग सकते हैं, हालांकि यह वक्त अलग अलग जगहों के हिसाब अलग अलग हो सकता है।

कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद माइनिंग कंपनियां यहां काम करने वाले वर्कर्स के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करती हैं। इस पूरी प्रोसेस में 1 से 5 साल तक वक्त लग सकता है।

तीसरी स्टेज- गोल्ड माइनिंग

गोल्ड माइनिंग में तीसरी स्टेज सबसे महत्वपूर्ण होती है। आमतौर पर गोल्ड अयस्क के मिलता है। इस स्टेज में अयस्क से सोना अलग किया जाता है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमत, माइनिंग की कास्ट और सोने की शुद्धता जैसे कई फेक्टर असर डालते हैं।

टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट की वजह माइनिंग की प्रोसेस आसान हुई है। खदानों को अब टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखकर ही डेवलप किया जा रहा है। इस सारी प्रोसेस में 10 से 30 साल का वक्त लग सकता है।

चौथी स्टेज- खदान को बंद करना

माइनिंग की प्रोसेस खत्म होने के बाद कंपनियों को खदान को बंद करने में 1 से लेकर 5 साल तक का वक्त लग सकता है। यह काफी मुश्किल प्रोसेस होती है। इस दौरान कंपनियां खदान को बंद करके इलाके की साफ सफाई करती हैं और पौधे लगाती हैं। खनन कंपनी को खदान बंद होने के बाद भी लंबे समय तक खदान की निगरानी करनी होती है।

सोने का क्यों है इतना महत्व

अगर किसी देश की करेंसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर होती है, तो सोने का भंडार उस देश की क्रय शक्ति और उसकी आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने में मदद करता है। 1991 में जब भारत की इकोनॉमी डूब रही थी और उसके पास सामान इंपोर्ट करने के लिए डॉलर नहीं थे तो उसने सोने को गिरवी रख पैसे जुटाए थे और इस फाइनेंशियल क्राइसिस से बाहर आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

संभल हो या वक्फ बोर्ड, योगी आदित्यनाथ बिना किसी समझौते के अपनी ही बनाई लाइन पर कायम

नई दिल्ली,14 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

मध्य प्रदेश: धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी, मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

भोपाल ,14 जनवरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य...

LoC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट, 6 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर,14 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंगलवार को LoC...

कैलिफोर्निया वाइल्ड फायर का असर ऑस्कर 2025 पर

नई दिल्ली,14 जनवरी। 17 जनवरी को ऑस्कर 2025 के...