दिल्ली चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को एक और झटका नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का बदले सुर

Date:

नई दिल्ली,10 जनवरी। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. लेकिन चुनाव से ठीक पहले इंडिया गठबंधन में भगदड़ मच गई है. कांग्रेस का साथ एक-एककर उसके अपने छोड़ रहे हैं. पहले आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से अपनी राहें जुदा की. इसके बाद राजद के तेजस्वी से लेकर शिवसेना के उद्धव तक ने इंडिया गठबंधन को खत्म करने की बात कह दी है. अब जम्मू कश्मीर के दो बड़े नेता ने इंडिया गठबंधन को झटका दिया है. ये नेता जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से कल यानी 9 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा गया था. इसपर उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेतृत्व या एजेंडे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. अगर विपक्षी गुट का गठन पिछले साल संसद चुनाव के लिए किया गया था तो उसे भंग कर दिया जाना चाहिए. बता दें कि दिल्ली में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. दिलचस्प बात यह है कि आप और कांग्रेस ने कुछ महीने पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मैसूर जेल के बेकरी में काम करने वाले 3 कैदियों की केक एसेंस पीने से मौत

कर्नाटक ,10 जनवरी। कर्नाटक के मायसूरु जेल में एक दुखद...