IND / AUS ,बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मैच कल सिडनी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Date:

नई दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मैच कल से सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से आगे है। पहला मैच भारत ने और दूसरा-चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं तीसरा मैच ड्रॉ रहा था।

यह मैच भारत के लिए काफी अहम है। उसे यह ट्रॉफी अपने पास ही रखनी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहना है तो सिडनी टेस्ट जीतना ही होगा।

सिडनी की पिच को देखते हुए इस मैच में भारत प्लेइंग-11 में बिना बदलाव के उतर सकता है। सिडनी की पिच ऑस्ट्रेलिया की बाकी पिचों से अलग है। यहां पेस के मुकाबले स्पिन को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में भी दो स्पिनर्स को खिला सकती है। वहीं, शुभमन गिल की वापसी मुश्किल लग रही है।

लगातार दूसरा मैच मिस करते हैं गिल इस मैच में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की संभावना कम ही है। कप्तान रोहित शर्मा चौथे मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे। केएल राहुल नंबर-3, नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर ऋषभ पंत होंगे। शुभमन गिल यह मैच भी मिस कर सकते हैं। पिच को देखते हुए उनकी जगह स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ही खेलेंगे।

जडेजा, सुंदर और नीतीश होंगे ऑलराउंडर भारत ने पिछले मैच में तीन ऑलराउंडर खिलाए थे। इसमें दो स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर थे। नीतीश रेड्डी बतौर पेस ऑलराउंडर खेले थे। टीम सिडनी की पिच के मिजाज को देखते हुए इस मैच में भी इसी कॉबिनेशन के साथ उतर सकती है। यहां पेस के मुकाबले स्पिन को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में दो स्पिनर्स जडेजा और सुंदर का खेलना संभव है।

बॉलिंग अटैक में हो सकता है बदलाव गेंदबाजी में बदलाव की संभावना दिख रही है। उप कप्तान जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिल रहा है। मोहम्मद सिराज पिछले मैच में ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए थे। उन्होंने पहली पारी में 23 ओवर में 122 रन दिए थे और कोई विकेट भी नहीं लिया था। वहीं, दूसरी पारी में 3 विकेट झटके थे। आकाश दीप भी असरदार नहीं रहे हैं। रोहित सिराज या आकाश दीप में से किसी एक को बाहर कर प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बाड़मेर के शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और भजनलाल सरकार में टकराव बढ़ गया है

बाड़मेर. बाड़मेर के शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और भजनलाल...

मैसूर जेल के बेकरी में काम करने वाले 3 कैदियों की केक एसेंस पीने से मौत

कर्नाटक ,10 जनवरी। कर्नाटक के मायसूरु जेल में एक दुखद...

संभल में जामा मस्जिद के पास कुंए में पूजा करने पर रोक

नई दिल्ली/संभल: सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद...

SIP निवेश पहली बार 26 हजार करोड़ पार

नई दिल्ली,10 जनवरी। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के...