गंभीर बोले-कोच, खिलाड़ी की बहस ड्रेसिंग रूम में ही रहे

Date:

नई दिल्ली, हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक होने पर नाराज हैं। कोच ने गुरुवार को कहा है कि प्लेयर्स और कोच के बीच की बातचीत ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए। इसे बाहर नहीं आना चाहिए। गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में तनाव की खबरों पर यह कहकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की कि ये केवल रिपोर्ट हैं, इनमें सच्चाई नहीं।

एक दिन पहले खबरें आई थीं कि कोच गंभीर ने मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई है। सिडनी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा। 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे चल रही है। सिडनी में भारत के पास सीरीज ड्रॉ करने का मौका है।

गौतम गंभीर की मुख्य बातें…

  • सभी प्लेयर्स जानते हैं कि किन क्षेत्रों में काम करना है। हमने उनसे केवल एक ही बातचीत की है कि टेस्ट मैच कैसे जीते जाएं।
  • कोच और खिलाड़ी की बहस ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए।
  • जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहेंगे, तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा। केवल प्रदर्शन ही आपको ड्रेसिंग रूम में बनाए रखता है।

आकाश दीप चोटिल, हर्षित-प्रसिद्ध में से एक को मौका कोच गंभीर ने सबसे पहले आकाश दीप के चोटिल होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज की पीठ पर चोट है। उन्होंने प्लेइंग-11 के सवाल पर कहा कि पिच को देखने के बाद प्लेइंग-11 का फैसला किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि चोटिल आकाश दीप की जगह हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी को मौका दिया जा सकता है। आकाश दीप ने दो टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर गेंदबाजी की है। ऐसे में वे वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत चोटिल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मैसूर जेल के बेकरी में काम करने वाले 3 कैदियों की केक एसेंस पीने से मौत

कर्नाटक ,10 जनवरी। कर्नाटक के मायसूरु जेल में एक दुखद...