महाराष्ट्र ,4 सितम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी (MVA) में मुख्यमंत्री फेस को लेकर NCP (शरद गुट) की राय बंट गई है। NCP चीफ शरद पवार ने बुधवार (4 सितंबर) को कहा कि MVA चुनाव के बाद सीटों के आधार पर CM का नाम तय करेगी।
दूसरी तरफ, शरद पवार की बेटी और बारामती से NCP सांसद सुप्रिया सुले ने इसके उलट बयान दिया। सुप्रिया ने सोमवार (2 सितंबर) को कहा था कि हमारी पार्टी CM की रेस से बाहर है। हमें किसी पद में रुचि नहीं है। उद्धव ठाकरे या फिर कांग्रेस का कोई नेता CM बन सकता है।
शरद बोले- चुनाव के बाद CM पद पर फैसला होगा
शरद पवार बुधवार को कोल्हापुर में मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे CM फेस को लेकर सवाल पूछा गया। शरद पवार ने जवाब में कहा, ‘अभी मुख्यमंत्री के चेहरे पर जोर देने का कोई मतलब नहीं है। महा विकास अघाड़ी एक साथ बैठकर मुख्यमंत्री पद पर फैसला करेगी। विधानसभा चुनाव के बाद सीटों की संख्या के आधार पर फैसला होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। अभी महा विकास अघाड़ी को बहुमत मिलना जरूरी है। लोगों के समर्थन के बाद स्थिर सरकार देना जरूरी है।’